लखनऊ । मौसम में चल रहे उतार चढ़ाव के बीच कल मगंलवार दोपहर बाद से आसमान पर हल्के बादल छा रहें हैं। इससे किसानों की धड़कन बढ़ गईं, क्योंकि इस समय गेहूं की कटाई पीक पर कार्य चल रही है। वहीं हवाओं का रुख बदलने पर यूपी वेस्ट समेट ईस्ट समेट जिलों में तापमान 41 डिग्री से लुढ़ककर 38 के पास पहुंच गया है।
वहीं पूरे उत्तर प्रदेश में सोमवार का दिन इस सीजन में सबसे गर्म रहा था और दिन का तापमान भी 41 डिग्री पर पहुंच गया था, लेकिन मंगलवार को फिर से मौसम थोड़ा बदला तो दोपहर के समय हल्के बादल छा गए, कभी धूप तो कभी बादलों के बीच मौसम बदलता रहा। आसमान पर धुंध छाई रही। आंधी के आसार भी बन गए।
प्रदेश मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि वेस्ट यूपी में 17 अप्रैल तक मौसम शुष्क बना रहेगा। दिन का तापमान 40 डिग्री के आसपास बना रहेगा, जिससे दिन में लू का असर भी रहेगा।