UP news
झांसी : पृथ्वी दिवस पर मिशन शक्ति फेज 4 के तहत एक दिन की एसएसपी बनी काशवी सिंह
झांसी । पृथ्वी दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति फेज 4.0 के तहत एसएसपी ऑफिस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना एवं ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह के नेतृत्व में एलेन हाउस पब्लिक स्कूल बिजौली के बच्चों के साथ पृथ्वी दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया ।
एसएसपी शिवहरी मीना के द्वारा एलेन हाउस पब्लिक स्कूल की तीसरी कक्षा की नन्ही बच्ची काशवी सिंह पुत्री पुष्पेंद्र सिंह निवासी बबीना कैंट को 1 दिन का एसएसपी बनाया गया। काशवी सिंह ने 1 दिन के एसएसपी बनने पर फरियादियों की फरियाद सुनी।
स्कूल की छात्रा कु. काशवी को नारी शक्ति का प्रतीक मानते हुए एक दिन का एसएसपी बनाया गया। एसएसपी बनाये जाने पर छात्रा ने जन सुनवाई भी की। जनसुनवाई के दौरान कुल प्राप्त 42 प्रार्थनापत्रो का संज्ञान लेते हुए जनपद के सम्बन्धित थाना प्रभारियों से वार्ता भी करवायी गयी जिसमें थानाध्यक्ष महिला थाना को विशेष रूप से उन्होने निर्देशित किया कि एक महिला परेशान है और हम आपके पास उन्हें भेज रहे हैं उनसे वार्ता कर समस्या का निराकरण करें। छात्रा द्वारा जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रार्थना पत्र पर अपने हस्ताक्षर से आवश्यक कार्यवाही के आदेश निर्देश भी निर्गत किये गये। यही नहीं जनपद के समस्त थाना प्रभारी को भी आदेश निर्देश भी जारी किये गये कि कैसे आमजन की समस्याओं को सुना जाए एवं समस्याओं का निस्तारण किया जाए।