UP news
यूपी : वाराणसी में पारा 40 से अब भी अधिक बरकरार, वहीं नमी में इजाफा हुआ तो बादलों की हो सकती है सक्रियता।
वाराणसी। सामान्य से अधिक चल रहे तापमान से रविवार को कुछ राहत मिली है। इसके पीछे पूर्वी हवाओं की मामूली सक्रियता का दौर रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में मौसम का रुख दोबारा बदलेगा। दरअसल लंबे समय के बाद तापमान में कमी के साथ ही वातावरण के नमी में भी इजाफा देखा गया है।
वहीं इससे बादलों की आवाजाही का संकेत नजर आया है। अगर वातावरण में आर्द्रता का स्तर बना रहेगा तो जल्द ही लोकल हीटिंग के हालात बनेंगे और बादलों की सक्रियता की वजह से भीषण गर्मी से राहत भी मिल सकेगी। दरअसल सौराष्ट्र के रास्ते अब नम हवाओं ने गति पकड़ी है, इससे बादलों की सक्रियता का रुख सप्ताह भर में हो सकती है।
वहीं बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा। आर्द्रता अधिकतम 75 फीसद और न्यूनतम 23 फीसद दर्ज की गई।
वहीं मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों में उत्तर भारत के बाहरी क्षेत्रों में बादलों की सक्रियता का रुख बना हुआ है। जबकि वाराणसी में नमी में इजाफा होने की वजह से मौसम का रुख अब बदलने की उम्मीद जगी है। माना जा रहा है कि जल्द ही वातावरण में बदलाव का दौर स्पष्ट होने लगेगा।
वहीं दूसरी तरफ़ मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि आने वाले दिनों में मौसम का रुख और भी चुनौतीपूर्ण होने की संभावना में अब कमी आई है। पुरवा हवाओं का संकेत मिलने की वजह से अब आने वाले दिनों में अरब सागर से होकर सौराष्ट्र से चलने वाली गर्म हवाओं का पारा गिरेगा और इसकी वजह से उत्तर भारत में पर्याप्त कमी आएगी।
वहीं इसकी वजह से उत्तर भारत सहित पूर्वांचल में भी आसमान में बादलों की सक्रियता का दौर आएगा और गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि, अगर वातारण में नमी का स्तर कम हुआ तो गर्मी का असर और भी चटख होगा और मौसम का रुख चुनौतीपूर्ण नजर आएगा।