UP news
यूपी : उत्तर भारत में दो दिन और हीट वेव की सक्रियता, वाराणसी में 44 डिग्री के करीब जा पहुंचा पारा।
वाराणसी। पूर्वांचल में लगातार मौसम का रुख तल्खी की ओर होने के साथ ही मौसम का रुख चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। शनिवार को दिन में पारा सीजन में सर्वाधिक दर्ज किया गया। इस लिहाज से दो दिन और हीट वेव का संकेत बना होने की वजह से अगले दो दिनों में तापमान में और इजाफा संभव है।
वहीं दरअसल हवाओं का रुख बदलने की वजह से पूर्वांचल को छोड़कर सभी जगहों पर बादलों की मामूली सक्रियता इन दिनों राहत दे रही है। वहीं वाराणसी के साथ पूर्वांचल में गर्मियों का रुख चुनौतीपूर्ण बना रहने की उम्मीद है।
वहीं बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य रहा। आर्द्रता अधिकतम 37 फीसद और न्यूनतम 17 फीसद दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से आने वाले दो दिनों तक हीट वेव का संकेत है।
वहीं मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों में पूर्वांचल में आसमान साफ बना हुआ है। जबकि पछुआ हवाएं बाधित होने की वजह से बादलों की सक्रियता पूर्वांचल तक नहीं पहुंच पा रही हैं। माना जा रहा है कि अब लोकल हीटिंग ही वाराणसी या पूर्वांचल में बादलों की सक्रियता ला सकता है।
वहीं मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि आने वाले कुछ दिनों में लोकल हीटिंंग का असर हुआ तो वातावरण में बादलों की सक्रियता का दौर आ सकता है। माना जा रहा है कि गर्मियों की शुरुआत से ही इस बार तापमान में इजाफा इस बात का संकेत था कि जल्द ही गर्मियां चरम पर होंगी।
वहीं इस लिहाज से आने वाले कुछ दिनों में मौसम का रुख स्पष्ट कर देगा कि गर्मियां इस बार रिकार्ड बनाएंगी कि नहीं। वहीं सीजन में सर्वाधिक पारा दर्ज होने की वजह से अब तापमान में गर्मियां चुनौती की ओर बनी हुई हैं। वहीं हीट वेव का संकेत अगले दो दिनों तक और चुनौती लोगों को देता नजर आएगा।