UP news
यूपी : अलीगढ़ में सरकारी जमीन पर हुए अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर, वहीं 46 करोड़ की भूमि कब्जा हुआ मुक्त।
अलीगढ़। दादों के गांव सांकरा में बुधवार को एसडीएम अतरौली रवि शंकर सिंह ने अपनी टीम व थाना पुलिस को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे सरकार भूमि पर अवैध निर्माण को कब्जामुक्त कराने के तहत करीब 46 करोड़ की सरकारी भूमि काे कब्जामुक्त कराकर ग्राम पंचायत के सुपुर्द की है।
वहीं क्षेत्र के गांव सांकरा में कासगंज रोड़ पर गाटा संख्या 216 जिसका रकवा करीब 0.115 हेक्टेयर पर गांव के ही दुष्यंत कुमार पुत्र ओमप्रकाश ने वर्षों पहले अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण करा लिया था। और उसी जमीन को क्षेत्र के गांव रनमोचना हाल निवासी सांकरा दिनेश पुत्र पंजाबी सिंह को बेच दिया था।
वहीं बीते करीब तीन माह पूर्व ग्राम प्रधान की शिकायत पर एसडीएम अतरौली रविशंकर सिंह ने जांच के आदेश दिए थे। जांच के बाद बीते माह 18 फरवरी को एसडीएम के निर्देश पर हलका लेखपाल संजय शर्मा ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। और अवैध रूप से नव निर्माण को रूकवाया।
वहीं बुधवार को प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध निर्माण को बुलडोजर द्वारा तोड़कर कब्जामुक्त कराकर ग्राम पंचायत के सुपुर्द कर दिया है। इस मौके पर एसडीएम अतरौली, तहसीलदार सुभाष यादव, कानूनगो देवकांत यादव, सहित प्रधान संघठन अध्यक्ष दिनेश यादव, एसओ जितेंद्र सिंह भदौरिया, चौकी प्रभारी सांकरा सुशील कुमार सहित पुलिस फोर्स मौजूद रहा।