UP news
जौनपुर : स्वाट टीम ने 5 अंतर्जनपदीय गोवंश पशु तस्कर गिरफ्तार , पश्चिम बंगाल में करते थे तस्करी
जौनपुर । खेतासराय पुलिस और स्वाट टीम ने 5 अंतर्जनपदीय गोवंश पशु तस्कर (animal smugglers) को गिरफ्तार किया है। शातिर गोवंश तस्कर पश्चिम बंगाल तस्करी करते थे।
इस मामले में सीवान के BJP नेता का भी नाम सामने आया है। पुलिस ने कब्जे से पशु, स्विफ्ट डिजायर और एक पिकअप गाड़ी भी बरामद की है।
हमारी गोवंश लदी गाड़ियां जनपद आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, देवरिया के रास्ते सीधे मेहरौना बार्डर से जनपद सिवान बिहार में प्रवेश करती हैं। जहाँ बार्डर पास कराने में शत्रुघ्न यादव उर्फ डब्लू यादव व अमन सिंह निवासी मेहरौना के द्वारा कराया जाता है। इस पूरे प्रकरण में से सिवान के बीजेपी नेता का भी नाम सामने आया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने अभियुक्तों से पूछताछ की।पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश दी थी। दबिश के दौरान मानीकला हाल्ट के पास से 5 शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों ने बताया कि उनके साथ आसिफ कुरैशी निवासी सबरहद थाना शाहगंज, आसिफ निवासी आजमगढ़ और सलमान कुरैशी निवासी जनपद आजमगढ़ भी थे जो भाग गये हैं।अभियुक्त सोनू उर्फ तबरेज आलम और मोनू उर्फ अबुसाद ने बताया कि दोनों लोग दो साल पहले सऊदी से वापस आये हैं।
काम की तलाश में पशु तस्करों से मुलाकात हुई। सलाम व गुड्डू लंगड़ा इस कारोबार में काफी पुराने कारोबारी हैं। सभी पशु तस्करों से गोवंश खरीदकर रत्नेश, शाहिद, आसिफ सबरहद व आसिफ हसनडीहा एवं खुर्शीद के माध्यम से गोवंश सिवान बिहार भेजने लगे।