![बहराइच : पुलिस मुठभेड़ में 50 हज़ार का इनामी बदमाश समेत दो अपराधी गिरफ्तार](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj_9ztiCmVEo3FBZivxCsKUuKBur7tNFFF7yKyeVcLDrXIr8nRDLbOQtpa_T_RrgwaV4mnYNUESpVAl_LfoMgEl13RBH8mX-IQo-25EFl1zuQed3stBhEHnfWdQP-il9sRR4e8p7z2-5CI/w700/1650643162771873-0.png)
UP news
बहराइच : पुलिस मुठभेड़ में 50 हज़ार का इनामी बदमाश समेत दो अपराधी गिरफ्तार
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में एसटीएफ और मोतीपुर पुलिस ने शुक्रवार को रायबोझा के निकट 50 हजार के इनामी अपराधी को मुठभेड़ में साथी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि लखीमपुर खीरी जिले के कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के खरवरिया गांव निवासी डमरू उफर् राम मूर्ति के विरुद्ध गैंगेस्टर समेत 23 मुकदमें दर्ज हैं। डमरू के खिलाफ मोतीपुर, नानपारा और लखीमपुर जनपद में मुकदमा दर्ज हैं लेकिन वह पुलिस की पकड़ से दूर था। दो दिन पूर्व कोटर् ने आत्म समर्पण न करने पर कुकर्ी की नोटिस दी थी।
अपराधी के रायबोझा के निकट होने की सूचना मिली। इस पर टीम ने घेराबंदी की। इस पर डमरू ने पुलिस टीम पर अवैध तमंचे से फायरिंग की जिसका जवाब देते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। डमरू के साथ उसके साथी मुकेश चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।