UP news
यूपी : वाराणसी में 558 गर्भवती की प्रसव पूर्व हुई जांच, वहीं 40 एचआरपी महिलाएं हुई चिह्नित।
वाराणसी। प्रथम संदर्भन इकाई (एफआरयू) सीएचसी चोलापुर पहुंची गड़सरा निवासी राजश्री (24) की महिला चिकित्सक ने प्रसव पूर्व सभी जांच की। हीमोग्लोबिन का स्तर सामान्य से कम पाए जाने पर चिकित्सक ने हरी साग-सब्जियां, मौसमी फल, दूध, गुड़ आदि के साथ ही नियमित आयरन की गोली खाने की सलाह दी। वहीं, रूबी (22) ने बताया कि पहली बार मां बनने जा रही हैं।
वहीं उनका भी हीमोग्लोबिन का स्तर कम होने से डाक्टर ने उन्हें पौष्टिक आहार की सलाह दी। सोमवार को जनपद में छह स्वास्थ्य इकाइयों (एफआरयू) पर 'प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक' दिवस के आयोजन में इसी तरह के दृश्य दिखे। कुल 558 गर्भवती महिलाओं की निश्शुल्क प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) की गई। गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली जरूरी सावधानियों के बारे में बताया गया।
वहीं सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने बताया कि अब महीने में दो बार 'प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस' का आयोजन होगा। हर माह की नौ तारीख को यह पहले से मनाया जा रहा है। अब सभी एफआरयू पर हर माह की 24 तारीख को 'प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक' के रूप में मनाया जाएगा।
वहीं अभियान की सफलता के लिए सभी प्रथम संदर्भन इकाइयों (एफआरयू) यथा जिला महिला चिकित्सालय कबीरचौरा, डीडीयू चिकित्सालय स्थित एमसीएच विग, एलबीएस चिकित्सालय रामनगर, सीएचसी चोलापुर, सीएचसी आराजीलाइन एवं सीएचसी गंगापुर मे आयोजन किया जाएगा।