UP news
यूपी : सीएम योगी का बड़ा निर्देश , 6 माह में 10 हज़ार पैरा मेडिकल स्टॉफ की होगी नियुक्ति
CM Yogi Adityanath Big Decisions: उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ताबड़तोड़ अंदाज में फैसले ले रहे हैं. अब उन्होंने अगले 6 महीने में राज्य में 10 हजार पैरामेडिकल स्टाफ कर्मियों की नियुक्ति के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को चिकित्सा और स्वास्थ्य क्षेत्र की योजनाओं का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने कहा,'पैरामेडिकल स्टाफ स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं. कोविड-19 महामारी में हम सभी ने पैरामेडिकल स्टाफ के महत्व को बहुत करीब से देखा-समझा है. इसलिए मेडिकल सुविधाओं को मजबूत करने के लिए अगले 6 महीने में प्रदेश में 10 हजार पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की कार्रवाई की जाए.' उन्होंने आदेश दिया कि नियुक्ति प्रक्रिया उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के जरिए पूर्ण शुचिता के साथ कराई जाए.
'5 सालों में 10 हजार स्वास्थ्य उपकेंद्र खोले जाएं'
सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने यूपी में चिकित्सा सेवाओं के सुचारू संचालन के लिए डॉक्टरों और नर्सों की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यूपी में डॉक्टर-नर्स का अनुपात 1:1 होना चाहिए. इसके लिए आवश्यकतानुसार पद सृजित कर योग्य प्रोफेशनल का चयन किया जाए. उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में 100 बेड के चिकित्सालय की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. उन्होंने योजना बनाकर इस संबंध में चरणबद्ध तरीके से काम करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में 5 हजार स्वास्थ्य उपकेंद्रों की स्थापना की गई है. अब अगले 5 वर्षों में 10 हजार नए उपकेंद्रों की स्थापना का लक्ष्य हासिल किया जाए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अगले 100 दिनों के भीतर राज्य कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए कैशलेस मेडिक्लेम सुविधा शुरू करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 108 एम्बुलेंस सेवा को और व्यवस्थित करने की जरूरत है. एंबुलेंस के पहुंचने के समय को और कम किया जाना चाहिए. एंबुलेंस सेवा के संचालन को और विकेंद्रीकरण करने पर विचार किया जाए. उन्होंने कहा कि अगले 100 दिनों में कम से कम 800 नयी एंबुलेंस अपने बेड़े में बढ़ाएं. एडवांस्ड लाइफ सेविंग (ALS) एंबुलेंस की संख्या को एक वर्ष में 250 से बढ़ाकर 375 और फिर आगे 500 तक करने के प्रयास हों.