UP news
यूपी : वाराणसी भिखारीपुर से श्री हनुमान जन्मोत्सव के तहत शनिवार को शाम 7 बजे से निकलेगी श्री हनुमान ध्वजा यात्रा।
वाराणसी। श्री हनुमान जन्मोत्सव के तहत शनिवार 16 अप्रैल को शाम सात बजे भिखारीपुर तिराहे से श्री हनुमान ध्वजा यात्रा निकाला जाएगी जो संकटमोचन मंदिर तक जाएगी। इसमें श्रद्धालु छोटी-बड़ी हजारों ध्वजाएं चढ़ाएंगे। मुंबई व सूरत के साथ ही पूर्वांचल के कई जिलों से भक्तों का समूह शोभायात्रा में शामिल होगा।
वहीं श्री हनुमान ध्वजायात्रा के सभी उपकार्यालय रामसिंहपुर कछवां के पास, अदलहाट, खोजवां, बजरडीहा, शिवरतनपुर, जानकी नगर से झांकियां भिखारीपुर पहुंचेंगी। नेवादा स्थित एक होटल में मीडिया से संस्थापक अध्यक्ष रामबली मौर्य ने बताया कि 16 अप्रैल को सुबह 10 बजे नेवादा कार्यालय में शोभायात्रा की तैयारी शुरू की जाएगी।
वहीं शाम छह बजे से विभिन्न जगहों से झांकियां भिखारीपुर तिराहे पर आनी शुरू हो जाएंगी। एक घंटा बाद सात बजे हनुमान जन्मोत्सव की भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ होगा। रात नौ बजे संकटमोचन मंदिर में ध्वजायात्रा का प्रवेश होगा। रात 9.15 बजे ध्वज अर्पण, 9.40 बजे महाचालीसा पाठ, सामूहिक प्रार्थना के बाद महाआरती की जाएगी। फिर 10 बजे रात में ही प्रसाद वितरण किया जाएगा।