Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी में 93 गांवों के 22 हजार घरों के लिए जल, 60 नलकूप और 30 ओवरहेड टंकियों का निर्माण।

यूपी : वाराणसी में 93 गांवों के 22 हजार घरों के लिए जल, 60 नलकूप और 30 ओवरहेड टंकियों का निर्माण।

                         Vinit Jaishwal City Reporter

वाराणसी। जल जीव मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल योजना को मूर्तरूप देना है। इसमें वाराणसी जिले का हाल कुछ अच्छा नहीं है। अब तक 60 नलकूप के अलावा 30 ओवरहेड टंकियों के निर्माण कार्य प्रारंभ होने से ज्यादा आगे परियोजना नहीं बढ़ी है। इस कार्य के लिए जल निगम व लघु सिंचाई विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। 

वहीं फिलहाल, एक प्रस्ताव को हरी झंडी मिली है जिसमें 93 राजस्व गांवों के 22 हजार घरों में पेयजल कनेक्शन किया जाएगा। इसके लिए पुरानी पाइप लाइनों की मरम्मत के साथ ही नई पाइप लाइनें बिछाई जाएंगी। इस कार्य के लिए निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई हैं।

वहीं प्रथम चरण में यह 29 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है। इस बजट से पुरानी योजनाओं को जनोपयोगी बनाना है। इसके लिए 61 ग्राम पंचायतों के 93 राजस्व गांवों को शामिल किया गया है। इन गांवों के 22723 घरों में पेयजल कनेक्शन करना है। 

वहीं जल जीवन मिशन के तहत राजवारी, पहाड़पुर , महमूदपुर, नई बाजार , पियरी, हरदासीपुर देवरिया, चिरईगांव, बसंतपट्टी, दानगंज उमरहां, फूलपुर, गोबरहां, बरियासनपुर, बरजी, बरथरा, लोहता, तेवर, कल्लीपुर, पूरे, करधना, भीखमपुर, खरदहापुर आदि गांवों में कार्य करना है। 

वहीं दूसरे चरण में ग्रामीण क्षेत्र की पुरानी पेयजल टंकियों की मरम्मत के साथ ही नई टंकियों का निर्माण किया जाएगा। वहीं, जिन बस्तियों में पेयजल पाइप लाइनें नहीं पहुंची हैं वहां पर नई पाइप लाइन का कार्य होगा। नए नलकूप लगाए जाएंगे। यह कार्य लघु सिंचाई विभाग कराएगा।

वहीं जल जीवन मिशन के तहत वाराणसी समेत मीरजापुर, सोनभद्र, चंदौली व भदोही को मिलाकर करीब 42 लाख लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की योजना है। केंद्र सरकार की ओर से जारी बजट के अनुरूप प्रदेश सरकार हर घर नल पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। इससे न केवल लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा बल्कि उनको उत्तम स्वास्थ्य का लाभ भी मिलेगा।