Headlines
Loading...
 आगरा : सपा मुखिया अखिलेश यादव आ जाएंगे जनपद , भीम नगरी  हादसे के पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

आगरा : सपा मुखिया अखिलेश यादव आ जाएंगे जनपद , भीम नगरी हादसे के पीड़ितों से करेंगे मुलाकात


आगरा. ताज नगरी में बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आ रहे हैं. आगरा आने के बाद वह ग्वालियर रोड स्थित नगला पद्मा में पूर्व राज्यमंत्री एवं भीम नगरी आयोजन समिति के अध्यक्ष अजय सिंह गौतम के आवास पर जाएंगे.

जिसके बाद भीम नगरी आयोजन हादसे के पीड़ितों से मुलाकात करेंगे और उनका हाल जानेंगे. अखिलेश यादव शाम के समय आगरा आ रहे हैं. इसके लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तैयारी कर ली है.

बताते चलें कि 14 अप्रैल को ग्वालियर रोड स्थित नगला पद्मा में भीम नगरी आयोजन किया क्या था. जिसमें भीम नगरी मंच पर लाइट स्टैंड गिरने से हादसा हुआ था. इस हादसे में पूर्व प्रधान की मौत हो गई थी. जबकि अजय सिंह गौतम सहित 10 लोग घायल हुए थे. समाजवादी पार्टी आगरा के महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार ने बताया कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव बुधवार को आगरा में भीम नगरी हादसे के पीड़ितों से मुलाकात करने आ रहे हैं. वह ग्वालियर रोड स्थित नगला पद्मा में पूर्व राज्यमंत्री एवं भीम नगरी आयोजन समिति के अध्यक्ष अजय गौतम के आवास पर जाएंगे.

उन्होंने बताया कि सपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी हो सकती है. सपा मुखिया अखिलेश यादव शाम 6:00 बजे शिल्पग्राम रोड स्थित एक होटल में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसी के साथ वह भीम नगरी आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री अजय सील गौतम के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात करेंगे. अखिलेश यादव आगरा में 4 घंटे रुकेंगे. इसके बाद सैफई के लिए रवाना हो जाएंगे.

बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव होने के बाद पहली बार आगरा आ रहे हैं. अखिलेश यादव के आगरा आने पर पार्टी के कार्यकर्ता एवं उनके चाहने वाले वालों में उत्साह नजर आ रहा है. आगरा में अखिलेश यादव के पहुंचने पर उनके चाहने वाले उन्हें देखने के लिए पहुंचेंगे.