UP news
अमरोहा : पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने समाधान दिवस के दौरान जनसमस्याओं पर गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
अमरोहा । जिले के समस्त थानों पर शनिवार को समाधान समाधान दिवस का आयोजन किया गया। खुद पुलिस अधीक्षक अमरोहा विनीत जायसवाल द्वारा थाना अमरोहा देहात पर थाना समाधान दिवस के दौरान जनसमस्याओं को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।
तत्पश्चात थाने के शिकायत रजिस्टर का अवलोकन कर निस्तारित हो चुकी शिकायतों के सम्बन्ध में फीडबैक लिया गया तथा सम्बन्धित को थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओं की समस्याओ को सुनकर शीघ्र गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में जनपद के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस के अवसर पर राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल थानों पर थाना समाधान दिवस आयोजित कर जनता की समस्याओं को सुना गया तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जाँच करते हुए उनका त्वरित व विधिक निस्तारण कराया गया।थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमरोहा विनीत जायसवाल द्वारा थाना अमरोहा देहात पर जनसुनवाई की गयी।
साथ ही समस्त अधिकारियों को समाधान दिवस पर आने वाली समस्याओं को गंभीरता से लेने की बात कही। साथ ही जनसुनवाई के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, उपजिलाधिकारी नौगांवा , थाना प्रभारी अमरोहा देहात, लेखपाल आदि पुलिस व प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निराकरण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा राजस्व से सम्बन्धित प्रकरणों में पुलिस एवं राजस्व टीम के सहयोग से मामलों के निस्तारण कराने हेतु सम्बन्धित को दिशा निर्देश दिए गए