UP news
बरेली : शराब पीने के दौरान दोस्त ने दोस्त की सिर कुचकर की निर्मम हत्या , आरोपी युवक गिरफ्तार
बरेली । जिले में शराब पीने के दौरान बीड़ी मांगने पर हुए विवाद में दोस्त ने दोस्त की ईंट से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है. वहीं अब आरोपी युवक को पछतावा हो रहा है कि महज बीड़ी के लिए उसने शराब के नशे में अपने जिगरी दोस्त की हत्या कर दी.
बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के सकलेन नगर में हुई आरिफ की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी दोस्त तस्लीम उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद आरोपी ने थाने पहुंचते ही अपना जुर्म भी कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया की मृतक आरिफ और वह रात में शराब पी रहे थे उसी समय उसने आरिफ से पीने के लिए एक बीड़ी मांगी तो उसने मना कर दिया. बस बीड़ी न देने के कारण दोनों में कहासुनी हो गई और ईंट से कूच कूचकर निर्मम हत्या कर दी. अब पुलिस ने आरोपी तस्लीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
हत्या का खुलासा करते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि बीती दस अप्रैल को सकलैन नगर में एक खून से लथपथ शव बरामद हुआ था. हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस को पता चला कि घटना वाले दिन आरिफ का अपने दोस्त छोटू से झगड़ा हुआ था. तब पुलिस ने छोटू उर्फ तस्लीम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि उस रात दोनो ने जमकर शराब पी. शराब पीते वक्त जब उसने आरिफ से बीड़ी मांगी तो उसने मना करते हुए उसे धक्का दे दिया. इस पर दोनों में झगड़ा हुआ और फिर उसने ईंट से सिर कुचलकर उसे मार डाला.
चर्चा है कि आरोपी तस्लीम ने नशे में खुद ही कई लोगों के सामने कहा कि उसने ही आरिफ की हत्या की है लेकिन नशे में होने के कारण किसी ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया. लेकिन पुलिस को जैसे ही यह बात पता चली तो उन्होंने तस्लीम को हिरासत में ले लिया जिससे हत्याकांड का खुलासा हो गया.