Headlines
Loading...
बस्ती : आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक

बस्ती : आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक

बस्ती । प्रदेश भर में आगामी पवित्र रमजान, अक्षय तृतीया व परशुराम जयंती त्यौहारों के दृष्टिगति आम जनमानस में भाई-चारा व अमन-चैन कायम रखने के उद्देश्य से कलेक्टेट सभाकक्ष में शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कहा कि सर्वधर्म समभाव रखते हुए आगामी पर्व परम्परागत तरीके से मनाये जायेंगे। प्रत्येक समुदाय एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का आदर करते हुए त्यौहारों को सम्पन्न कराये। किसी भी सम्प्रदाय द्वारा कोई नयी व्यवस्था/नये तरीके का आयोजन नही किया जायंेगा।



उन्होने इस अवसर पर साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल तथा बिजली के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका तथा अधिशासी अभियन्ता विद्युत को विशेष निर्देश दिया है कि कस्बो, बाजारों तथा गाव स्तर पर स्वयं निरीक्षण करें तथा समुचित संसाधनों के माध्यम से जनमानस में इन सुविधाओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।



पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि बस्ती के लोग शान्तिप्रिय है। आपसी सौहार्द कायम रखे, त्यौहारों का भी यही संदेश है। अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र ने कहा कि मनसा, बाचा कर्मणा पवित्रतापूर्वक त्यौहार मनाये तो निश्चित रूप से अशान्ति नही फैलेंगी।


 बैठक में एएसपी दीपेन्द्रनाथ चौधरी, एसडीएम आनन्द श्रीनेत, सीओ आलोक कुमार, शिवशंकर सिंह, अखिलेश त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी न.पा. हर्रैया, बभनान, सत्येन्द्रनाथ मतवाला, सरदार जगवीर सिंह, रमेश कुमार गुप्ता, मो0 शलीम, हबीबउल्लाह, मो0 इमरान, आशिफ सईद अंसारी, बाबा महादेव दास, नसीबउल्लाह, अबुबकर, हिदायतुल्लाह, मो0 जावेद, अबदुल गनी, नीशार अहमद, आशीष कुमार, रमेश कुमार उपस्थित रहें।