UP news
यूपी : हमीरपुर में इंटर के छात्रों के दो गुटों के बीच हुआ विवाद, वहीं पत्थरबाजी के बाद हुई हवाई फायरिंग।
हमीरपुर। जरिया थानाक्षेत्र के गोहांड में सोमवार को प्रयोगात्मक परीक्षा देने गांधी इंटर कालेज आए छात्रों के दो गुटों के बीच में पूर्व में चल रहे विवाद को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी व मारपीट हुई। जिसमें कई राउंड हवाई फायरिंग भी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख छात्र मौके से भाग गए। पुलिस ने मौके से एक दर्जन बाइक व एक कार बरामद की है। वहीं पांच छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। विवाद का कारण जानने के लिए पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
वहीं चिकासी थाना क्षेत्र के बरौली निवासी बाबी राजपूत व अतरा निवासी विशाल राजपूत वृंदावन अकादमी चिकासी में 12वीं के छात्र हैं। जो प्रयोगात्मक परीक्षा देने के लिए गोहांड कस्बे के गांधी इंटर कालेज पहुंचे थे। दोनों के मध्य पूर्व में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। जिसके चलते विशाल ने अपने गांव सहित कुछ बाहरी दोस्तों को पहले से ही बुला लिया और कालेज से बाहर निकलते ही दूसरे पक्ष से भिड़ गए।
वहीं इस दौरान छात्रों के बीच जमकर मारपीट शुरु हो गई। देखते ही देखते कुछ छात्रों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी और इसी बीच किसी छात्र ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोगों का कहना है कि चार से पांच राउंड हवाई फायरिंग हुई है। इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर छात्र बाइक छोड़कर भाग खड़े हुए। मौके से पुलिस ने एक दर्जन बाइक और एक कार बरामद की है। वही पांच छात्रों को भी हिरासत में लिया है। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। स्थिति को देखकर मौके पर भारी पुलिस बल लगाया गया है। इंस्पेक्टर रामआसरे सरोज का कहना है कि छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ है। कुछ छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फायरिंग करने वाले छात्रों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।