Headlines
Loading...
बुलंदशहर : साइबर अपराधियों ने फेसबुक पर एसएसपी की बनाई फर्जी आईडी

बुलंदशहर : साइबर अपराधियों ने फेसबुक पर एसएसपी की बनाई फर्जी आईडी



बुलंदशहर । साइबर अपराधियों ने पुलिस कप्तान की फेसबुक की फर्जी आईडी बनाकर उनके परिचितों से ठगी की कोशिश की है। एसएसपी ने परिचितों को सचेत करते हुए आरोपियों का पता लगाने के लिए साइबर टीम को लगाया है।

बीते कुछ दिनों में साइबर ठगों द्वारा आम लोगों समेत कई राजनेताओं और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर ठगी की जा चुकी है।

हालांकि, फर्जी आईडी बनाने के अधिकांश मामले में पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में कोई सफलता नहीं मिल सकी है। इस बार किसी ठग ने सोशल साइट फेसबुक पर एसएसपी संतोष कुमार सिंह की फर्जी आईडी बना ली और उनके परिचितों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजनी शुरू कर दी। कुछ परिचितों से जानकारी मिलने पर एसएसपी ने अपनी आईडी से लोगों को सचेत किया। इसके अलावा एसएसपी ने मामले की जांच कर आरोपी का पता लगाने के लिए साइबर टीम को लगाया है।