
UP news
फतेहपुर : बाइक सवार दो लोगों को ट्रक ने कुचला , दोनों की हुईं मौत
फतेहपुर । जिले में मंगलवार को बांदा-टांडा हाइवे पर ट्रक से कुचलकर बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद भागते ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मृतकों के पास से मिले पहचानपत्र से घटना की जानकारी परिजनों को देकर शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर मोड़ के पास आज सुबह दस बजे के लगभग सड़क हादसे में जान गंवाने वाले रामसिया(55) व रमेश(22) थे। ये दोनों खागा कोतवाली क्षेत्र के बहलोलपुर ऐलई गांव के निवासी है। वे दोनों बाइक से गाजीपुर की ओर जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े दस बजे मोहमदपुर मोड़ के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बीच सड़क में जा गिरे, दोनों को कुचलते के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग गया। बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक सहित चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला। पीछे से आ रहे कार सवारों ने हादसा कर भाग रहे ट्रक का पीछा किया। थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने ट्रक को चालक के साथ बहुआ चौकी के समीप बेरियर लगाकर पकड़ लिया।पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक संगमलाल प्रजापति ने बताया कि सड़क हादसे में एक बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हुई है। मृतकों के पास से मिली आईडी से उनकी पहचान कर परिजनों को हादसे की जानकारी देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक को थाने में खड़ा कराया गया है। चालक को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।