UP news
गोरखनाथ मंदिर हमला केस: आरोपी मुर्तजा का वीडियो आया सामने, अपनी जुबानी सुनाई ये सारी कहानी
गोरखपुर । गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी द्वार पर रविवार को मुर्तजा अहमद अब्बासी नामक शख्स ने धार्मिक नारे लगाते हुए मंदिर सुरक्षा में तैनात पीएसी के दो जवानों को धारदार हथियार से घायल कर दिया था. इस मामले में अब यूपी एटीएस जांच कर रही है. इस बीच आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग कर चुके आरोपी मुर्तजा का एक वीडियो सामने आया है. खबर में आगे जानिए इस वीडियो में मुर्तजा ने क्या-क्या बताया है?
वीडियो में मुर्तजा कहता हुआ सुनाई दे रहा है, "टैंपो पर चढ़े. हमने कहा गोरखनाथ मंदिर पर ही उतार देना. पुलिस है वहां उसी पर हम अपना कर देंगे कुछ...काम तमाम हो जाएगा मेरा."
आरोपी के अनुसार, बहुत से एंगल से हम सोच रहे थे...CAA, NRC भी कर रहे हैं, हमारे साथ गलत हो रहा है. मेरे दिमाग में बस यही जस्टिफिकेशन चल रहा था. कोई काम करने के पहले आदमी उसका जस्टिफिकेशन भी तो खोजता है. कर्नाटक में भी मुसलमानों के साथ गलत हुआ...किसी को तो करना होगा. कोई नहीं कर रहा है...तो हमने सोचा अब कर ही दो भाई. काफी दिमाग में डिप्रेशन था. नेपाल में भी नहीं सो पाए थे."
जांच एजेंसी के हवाले से पता चला है कि इंडो-नेपाल बॉर्डर पर ही मुर्तजा ने 2 बांके और चाकू खरीदे थे. रविवार दोपहर बाद वह वापस बस से गोरखपुर आया. इसके बाद मुर्तजा सीधे गोरखनाथ मंदिर पहुंचा और मंदिर के गेट पर ही पीएसी के जवान अनिल पासवान और गोविंद गौड़ पर हमला बोल दिया.
अब तक की जांच से पता चला है कि इंटरनेट के जरिए कथित तौर पर आतंक का पाठ पढ़ रहा मुर्तजा खुद को अल्लाह की राह में कुर्बान करने वाला बंदा समझने लगा था. आरोप है कि मुर्तजा को लगता था कि दुनिया इस्लाम के पीछे पड़ी है और इस्लाम की दुश्मन हो गई है. ऐसे में अगर वह कुछ दुश्मनों को भी मार देगा, तो अल्लाह का प्यारा बंदा हो जाएगा.
आरोप है कि PAC के जवानों की एसएलआर राइफल छीनकर मुर्तजा मंदिर में आए श्रद्धालुओं को निशाना बना सकता था. उसे इस बात का भी अंदाजा था. उसे इस बात का भी अंदाजा था कि इस घटना को अंजाम देते वक्त, वह पुलिस की गोलियों का शिकार हो जाएगा, लेकिन वह इसे 'शहादत' मान रहा था.
खबर है कि अफसरों ने जब मुर्तजा से पूछा कि वह एसएलआर राइफल चलाना जानता है, तो उसने कहा, "घर पर रखी एयर गन से उसने खूब निशाना लगाना सीखा है. मगर राइफल को लोड-अनलोड करना इंटरनेट पर ही सीखा है."