![ग्रेटर नोएडा : नक़ली नोट छापने वाले दो आरोपी गिरफ्तार , जानें कैसे करते थें नोट का इस्तेमाल](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhjDe-UFYOceMst9YgwNBlV_EjfcDME41_XHfyDayjedGtlHnixryc2kV3Gy-qyn6_Gfp49BrUS9DBZVp8_donQbiFV9ssZ7MVUyvwp1Q4bNuN_4nQoyyQWr7DDte2GAcejKQNRyjAPWtU/w700/1650015744690803-0.png)
UP news
ग्रेटर नोएडा : नक़ली नोट छापने वाले दो आरोपी गिरफ्तार , जानें कैसे करते थें नोट का इस्तेमाल
ग्रेटर नोएडा: पुलिस ने नकली नोट छापने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपितों के पास से पुलिस को सौ-सौ रुपए के 20 नोट बरामद हुए हैं। इसी के साथ एक प्रिंटर मशीन की भी बरामदगी इनके पास से की गई है।
आरोपितों की पहचान त्रिवेंद्र और विकास के रूप में हुई है। यह दोनों ही आरोपित इकोटेक तीन थाना क्षेत्र अंतर्गत किराए के मकान में रह रहे थे। आरोपितों ने बताया कि वह इस पैसे का इस्तेमाल साप्ताहिक बाजारों में खरीददारी के दौरान करते थे।
गौरतलब है कि इससे पहले भी मार्च में नोएडा सेक्टर 24 पुलिस ने जाली नोट तैयार कर उसे खपाने वाले एक अपराधी को पकड़ा था। पुलिस ने इस अपराधी को गोझौड़ से दबोचा था। आरोपित के पास से 4750 रुपए के नकली नोट बराम हुए थे। इसी के साथ 590 रुपए के असली नोट और एक प्रिंटर भी बरामद किया गया था। आरोपित की पहचान गोंडा बेलसर गांव निवासी जानकी गोस्वामी के रूप में हुई थी।
गिरोह के सरगना अजरुन गोस्वामी को भी कुछ माह पहले ही गोंडा के रगड़गंज स्थित जनसुविधा केंद्र के पास से दबोचा गया था। जानकी नोट की फोटोकॉपी कर नकली नोट तैयार करता था। इसी के साथ उसे साप्ताहिक बाजार और माल के बाहर खड़े लोगों को देकर ठगी करता था। इसको लेकर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था।
इसी कड़ी में पुलिस के हाथ दो अन्य आरोपित भी लगे हैं। इनको गिरफ्तार कर इनके पास से नकली नोट को भी बरामद कर लिया गया है। यह तीनों किराए के मकान में रहकर नकली नोट का इस्तेमाल खरीददारी आदि के लिए करते थे।