Headlines
Loading...
हरियाणा : दिल्ली से सटे गुरुग्राम को सीएम मनोहर लाल देंगे कई सौगात, वहीं लोगों का जीवन होगा और आसान।

हरियाणा : दिल्ली से सटे गुरुग्राम को सीएम मनोहर लाल देंगे कई सौगात, वहीं लोगों का जीवन होगा और आसान।


हरियाणा। दिल्ली से सटे गुरुग्राम के लोगों को सीएम मनोहर लाल शुक्रवार को कई तोहफे देंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को गुरुग्राम का दौरा करेंगे। इस दौरान वह जिले में दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के समीप बनाए गए अंडरपास, फ्लाईओवर, फुटओवर ब्रिज और सतह सड़क के निर्माण कार्य के पूरा होने के बाद इन परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। 

वहीं इसके साथ ही वह सेक्टर-111 से सेक्टर-115 तक के लिए जोन आठ के जल आपूर्ति वितरण नेटवर्क का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री सेक्टर-43 स्थित राजकीय माडल संस्कृति स्कूल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम को सुनेंगे। यह जानकारी जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने दी। उन्होंने इन सभी जगहों का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।

वहीं मुख्यमंत्री शुक्रवार को सबसे पहले हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के निकट नवनिर्मित अंडरपास तथा फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे। इन कार्यों पर 52 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत आई है। इससे मेट्रो स्टेशन के पास के क्षेत्र को यातायात जाम से मुक्त करने में बड़ी मदद मिलेगी। 

वहीं इस परियोजना को गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण ने पूरा कराया है। इसके तहत 750 मीटर लंबाई का चार लेन का अंडरपास बनाने के अलावा, सिग्नेचर टावर तथा इफको चौक पर दो फुट ओवरब्रिज बनाए गए हैं। इनके साथ एक फ्लाईओवर का निर्माण भी मेट्रो स्टेशन के सामने किया गया है।

वहीं निवासियों को आरओ जैसा शुद्ध पानी मिलेगा मुख्यमंत्री सेक्टर-111 से सेक्टर-115 में रहने वाले लोगों को बेहतर पेयजल आपूर्ति का तोहफा भी देंगे। इस जलापूर्ति परियोजना पर 10 करोड़ छह लाख रुपये की लागत आई है। इस परियोजना से वर्ष 2031 तक की लगभग 93 हजार जनसंख्या को नहरी जल की आपूर्ति हो सकेगी। 

वहीं वर्तमान में इन सेक्टरों में रहने वाले लोग टैंकर से जल प्राप्त करते हैं। इन सेक्टरों में अभी लगभग तीन एमएलडी पेयजल की मांग का आकलन है। परियोजना के तहत 8429 मीटर लंबाई की पेयजल आपूर्ति पाइप लाइनें बिछाई गईं हैं। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा है कि यह पेयजल आपूर्ति इतनी बेहतरीन होगी कि लोगों को पानी के शुद्धिकरण के लिए आरओ लगाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। 

वहीं शर्त यह है कि कालोनाइजर द्वारा पानी के भंडारण की व्यवस्था का सही ढंग से रखरखाव किया जाए। यह भी बताया गया है कि सेक्टर-111 से सेक्टर-115 में नगर तथा ग्राम योजनाकार विभाग द्वारा डेवलपर्स को 33 लाइसेंस दिए गए हैं। इसमें से 12 लाइसेंसों के मामले में आक्युपेशन सर्टिफिकेट भी जारी किया जा चुका है।