Headlines
Loading...
हरियाणा : झज्जर पुलिस ने तोड़ा गांजा की तस्करी का नेटवर्क, वहीं ओड़िशा पहुंचकर सप्लायर को किया गिरफ़्तार।

हरियाणा : झज्जर पुलिस ने तोड़ा गांजा की तस्करी का नेटवर्क, वहीं ओड़िशा पहुंचकर सप्लायर को किया गिरफ़्तार।


हरियाणा। झज्जर में नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए झज्जर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। इसी कड़ी में पुलिस ओड़िशा तक पहुंच गई। वहां से नशीला पदार्थ गांजा पत्ती के प्रमुख सप्लायर को ही पुलिस दबोच लाई। यहां पर उससे पूछताछ की गई। अब उससे मिले इनपुट के आधार पर पुलिस इस मामले में और भी गिरफ्तारी करेगी। 

वहीं पकड़े गए सप्लायर का नाम घेनू मांडी उर्फ सोनू है। वह उड़ीसा के कोरापुट जिले के गांव सानकीचव का रहने वाला है। उसे चार दिन के राहदारी रिमांड पर यहां लाकर अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। झज्जर के डीएसपी अरविंद दहिया ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस द्वारा पिछले दिनों बरामद किए गए गांजा की खेप के सप्लायर को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है।

वहीं पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पिछले दिनों पुलिस द्वारा गांजा की खेप के साथ दो महिलाओं समेत आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था। उनसे दो गाड़ियों के अलावा 105 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ था। एसपी वसीम अकरम द्वारा विशेष रूप से गठित एंटी नारकोटिक सैल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नशा तस्करों के इस गिरोह को पकड़ा था। पूछताछ में पता चला था कि वे गांजा की खेप को उड़ीसा से लेकर आए थे।

वहीं आरोपितों में बिहार के लखीसराय का मोनू, राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ का सरबजीत सिंह, सोनीपत के कटवाला का राकेश, रोहतक के गिरावड़ के कुलदीप व मंजीत, सोनीपत के खानुपर का रवि तथा रोहतक की इंदिरा कालोनी की दो महिलाएं शामिल थी। बादली थाना में मामला दर्ज किया गया था। अब बहादुरगढ़ सीआइए द्वितीय में तैनात उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम मुख्य सप्लायर को उड़ीसा के कोरापुट से गिरफ्तार करके लाई। 

वहीं आरोपित घेनू मांडी अपने पड़ाेसी राज्य आंध्र प्रदेश से 500-600 रुपये प्रति किलो के हिसाब से गांजा खरीदता था और उसे 10 से 15 गुना अधिक दाम पर आगे बेचता था। अब स्थानीय स्तर पर सप्लाई लेने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी है। जल्द ही वे भी हिरासत में होंगे।