HARYANA NEWS
हरियाणा : जींद ज़िले में अब टैबलेट घटाएगा बच्चों के कंधे से किताबों का बोझ।
हरियाणा। जींद के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को दिए जाने वाले टैबलेट डाइट सेंटर पर पहुंच गए हैं। जींद जिले के विद्यार्थियों के लिए लगभग साढ़े 23 हजार टैबलेट पहुंचे हैं। विद्यार्थियों को आनलाइन शिक्षा का लाभ मिलेगा। इसका मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले जरूरतमंद विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाना है, जो टैबलेट खरीदने में असमर्थ हैं। टैबलेट मिलने के बाद विद्यार्थियों पर बैग का बोझ भी नहीं रहेगा। टैबलेट में किताबें पीडीएफ फार्मेट में रहेंगी।
वहीं इसके अलावा विद्यार्थियों को हर रोज दो जीबी डाटा दिया जाएगा, जिसके माध्यम से विद्यार्थी आनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। इसके अलावा जो शिक्षक 9वीं से 12वीं कक्षाओं को पढ़ाते हैं, उन्हें भी टैबलेट दिए जाएंगे, जिससे शिक्षक विद्यार्थियों को आनलाइन पढ़ाई के दौरान आने वाले परेशानी का समाधान कर सकें।
वहीं गौरतलब है कि दो साल पहले कोरोना संक्रमण के कारण शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया था। उस समय आनलाइन माध्यम से ही विद्यार्थियों की पढ़ाई जारी रखी गई थी, लेकिन आनलाइन पढ़ाई के लिए एंड्रायड फोन, टैबलेट या लैपटाप के साथ-साथ अच्छे नेट की भी जरूरत थी। ग्रामीण क्षेत्रों में इन सुविधाओं का अभाव था, जिसके चलते कोरोना संक्रमण के दौरान विद्यार्थी आनलाइन माध्यम से पढ़ाई नहीं कर पाए। ऐसे में शिक्षा विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले विद्यार्थियों को आनलाइन शिक्षा मुहैया करवाने के लिए टैबलेट दिए जाने की सुविधा दी है।
वहीं डाइट इक्कस के गणित प्रवक्ता वेद प्रकाश ने बतायाकि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट दिए जाएंगे। डाइट में टैबलेट पहुंच गए हैं, जो जल्द ही विद्यार्थियों को दिए जाएंगे। विद्यार्थियों को टैबलेट चलाए जाने को लेकर ट्रेनिग दी जाएगी। इससे विद्यार्थी धीरे-धीरे डिजिटल शिक्षा की ओर अग्रसर हो रहे हैं। टैबलेट के माध्यम से विद्यार्थी गुणवत्तापूर्वक शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।