HARYANA NEWS
हरियाणा : कुरुक्षेत्र में मध्य प्रदेश से ट्रक में तस्करी कर ले जा रहे चूरा पोस्त बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार।
हरियाणा। कुरुक्षेत्र पुलिस की अपराध शाखा दो ने 30 लाख रुपये की कीमत की पांच क्विंटल 15 किलो चूरापोस्त के साथ एक कैंटर चालक व क्लीनर को गिरफ्तार किया है। आरोपित पंजाब के जिला रोपड़ के गांव बजरुड निवासी प्रेम सिंह व हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के गांव माजरा निवासी चरणजीत सिंह ट्रक में मध्य प्रदेश से चूरापोस्त लेकर आए थे। आरोपितों को अदालत में पेश किया। अदालत ने उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
वहीं पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिंगला ने बताया कि पुलिस की अपराध शाखा दो प्रभारी प्रतीक कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गुलाब सिंह, ऋषिपाल, रमेश कुमार, मुख्य सिपाही दीपक कुमार, गुरबक्श सिंह व सिपाही महेश कुमार की टीम पिपली चौक पर मौजूद थी। पुलिस टीम काे सूचना मिली कि एक पंजाब के जिला रोपड़ के गांव बजरुड निवासी प्रेम सिंह के पास कैंटर है।
वहीं जिस पर उसने हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के गांव माजरा निवासी चरणजीत सिंह को क्लीनर लगाया हुआ है। वे दोनों माल लोड करके मध्य प्रदेश, राजस्थान व महाराष्ट्र जाते हैं। वापसी में आते समय अपने कैंटर में चूरापोस्त लेकर आते हैं। जिसको वह पंजाब व हिमाचल प्रदेश में अच्छी कीमत पर बेच देते हैं।
वहीं वह आज भी अपने कैंटर में माल लोड करके तथा कैंटर में काफी मात्रा में चूरापोस्त लेकर मध्यप्रदेश से आ रहे हैं। वह कुछ देर बाद कैंटर लेकर पिपली में राष्ट्रीय राजमार्ग से पंजाब जाएंगे। प्रतापगढ़ मोड़ पर नाकाबंदी करके उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। पुलिस ने प्रतापगढ़ मोड़ पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की। मौके पर राजपत्रित अधिकारी डीएसपी रामदत्त को बुलाया गया। पुलिस ने एक कैंटर को तलाशी के लिए रोका। पूछताछ में कैंटर चालक ने अपना नाम प्रेम सिंह व क्लीनर ने अपना नाम चरणजीत सिंह बताया।
वहीं दूसरी तरफ़ राजपत्रित अधिकारी के सामने तलाशी लेने पर कैंटर से काले रंग के 13 कट्टे बरामद हुए हैं। इन कट्टाें में पांच क्विंटल 15 किलोग्राम चूरापोस्त भरा हुआ था। इसकी कीमत 30 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपियों के खिलाफ सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कर गिरफ्तार किया।