HARYANA NEWS
हरियाणा : तावडू में रैपिड एक्शन फोर्स ने मार्च कर दिया सुरक्षा व शांति का संदेश।
हरियाणा। तावडू में शुक्रवार को जिला पुलिस कप्तान वरुण सिगला के निर्देश पर नगर सहित क्षेत्र के 8 गांवों में आरएएफ की ए /194 बटालियन ने मार्च पास्ट कर सुरक्षा व शांति व्यवस्था कायम रखने का संदेश दिया। इस दौरान नगर में जगह-जगह आरएएफ के जवानों का फूल मालाओं से स्वागत किया। उप पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह बिश्नोई व आरएएफ कंपनी कमांडर बृजमोहन मीणा के नेतृत्व में 60 जवानों सहित शहर थाना प्रभारी व सदर थाना प्रभारी के साथ मार्च निकाला गया।
वहीं इस दौरान नगर वासियों को सुरक्षा का एहसास कराया गया। साथ ही अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को अपराध छोड़ मुख्यधारा में शामिल होने का सीधा संदेश दिया। रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने क्षेत्र का दौरा कर यहां की भौगोलिक स्थिति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसी भी प्रकार की आपदा के समय स्थिति को तुरंत नियंत्रण में किया जा सके। वहीं सहायक कमांडर नरसी लौधे ने बताया कि अपराधियों और शरारती तत्वों में भी इस बात का डर रहेगा कि किसी अपराधी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की तो उन पर तुरंत कार्रवाई होगी।
वहीं मार्च की शुरुआत नगर के सोहना रोड बाईपास से शुरू होकर पटौदी चौक, बावला चौक, लखपत चौक, विजय चौक होते हुए रेवाड़ी रोड स्थित राधाकृष्ण मंदिर पहुंची। उसके बाद बावला चौक से बाईपास तक फ्लैग मार्च निकाला गया। तत्व पश्चात खंड के गांव बावला, ग्वारका, शिकारपुर,पचगांव, खरखड़ी, धुलावट, सुनारी व खोरी कलां में मार्च पास्ट निकाल जनता को सुरक्षा का एहसास कराया।
वहीं इस अवसर पर शहर थाना प्रभारी धर्म सिंह जांगू, सदर थाना प्रभारी विमल कुमार, मुख्य सिपाही सत्य प्रकाश यादव, नवीन दहिया, सचिन कुमार आदि विशेष रूप से साथ रहे। मार्च का उद्देश्य अपराधियों में भय व आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना है। इसके साथ ही मुख्य उद्देश्य यह रहा कि क्षेत्र की भौगोलिक दृष्टि से भी पुलिस जवान भली-भांति परिचित हो सके।