Headlines
Loading...
हरियाणा : सोहना गुरग्राम में एसडीएम जितेंद्र कुमार गर्ग ने स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों की पारिवारिक समस्याओ का किया समाधान।

हरियाणा : सोहना गुरग्राम में एसडीएम जितेंद्र कुमार गर्ग ने स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों की पारिवारिक समस्याओ का किया समाधान।


हरियाणा। सोहना में एसडीएम जितेंद्र कुमार गर्ग ने स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों की पारिवारिक समस्याएं सुनीं। अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया। बीडीपीओ कार्यालय में एसडीएम जितेंद्र गर्ग की अध्यक्षता में तहसीलदार और बीडीपीओ मौजूद रहे।

वहीं उन्होंने बृहस्पतिवार को गांव दौला, किरनकी, खेडली, बहला, बाइखेड़ा, कुलियका, गढ़ी बाजीदपुर भोगपुर, मंडी सहित खंड के दस गांवों के लोगों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई जिनमें दौला और बहलपा को छोड़कर सभी का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया।

वहीं एसडीएम जितेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार ने गांवों के लोगों की वर्षों पुरानी लाल डोरा समाप्त करके समस्या का निदान किया है। इसलिए आपस में संयम रखकर अपनी पारिवारिक समस्या को हल करें। प्रशासन आप सबके साथ है। 

बता दें कि सरकार द्वारा गांवों के लाल डोरा समाप्त कर दिए गए हैं, मगर गांवों में बसने वाले लोगों की पारिवारिक सामूहिक जायदाद को लेकर लोगों में आपत्ति थी।