Headlines
Loading...
सड़क पर ट्रैफिक नियमों का पालन करना अति आवश्यक : बिपिन पुरी  ( किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय )

सड़क पर ट्रैफिक नियमों का पालन करना अति आवश्यक : बिपिन पुरी ( किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय )


लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में पैरा मेडिकल विज्ञान संकाय के तत्वावधान में आयोजित 'रोड सेफ्टी वीक' के अवसर पर ओपीडी एवं ट्रामा सेंटर में नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर छात्रों को सडक पर वाहन चलाने सबंधी नियम, हेलमेट एवं सीटबेल्ट पहनने के फायदे एवं शराब पीकर वाहन न चलाने के लिए कहा गया।

मुख्य अतिथि चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति बिपिन पुरी ने कहा कि सड़क पर ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारणों जैसे; ट्रैफिक रूल्स न मानना, लापरवाही से गाड़ी चलाना, गलत तरीके से वाहन ओवर टेक करना, नशे का सेवन कर वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना, ओवर स्पीड में गाड़ी चलाना आदि से अवगत कराया।

उन्होंने कहा ड्राइविंग या वाहन का उपयोग करते समय प्रत्येक व्यक्ति को निर्देश और नियमों का पालन करना चाहिए। इन दिनों युवाओं के बीच बाइक क्रेज बढ़ रहा है इसलिए उन्हें नियमों का पालन करना चाहिए जैसे हेलमेट पहनना और गति सीमा पर अंकुश रखना। कार का उपयोग करते समय हमें सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना चाहिए और गति सीमा का पालन करना चाहिए। नशे में ड्राइविंग या तेज ड्राइविंग कारों के साथ दुर्घटनाओं का मुख्य कारण होता है।

इस अवसर पर किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के प्रो. अनिल निस्चल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्रों से लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दने की अपील की। उन्होंने कहा सड़क पर सेफ्टी रूल्स का पालन कर हम सब देश के विकास में सहयोगी बन सकते हैं।

नुक्कड़ एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में 45 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें से अभिषेक मौर्या प्रथम, सेजल सिंह द्वितीय, नित्यानन्द श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रो. विनोद जैन, पूर्व अधिष्ठाता, पैरा मेडिकल विज्ञान संकाय कार्यक्रम, सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार, प्रो अनिल परिहार, प्रो अतिन सिंघई, चीफ प्राक्टर डॉ. छितिज श्रीवास्तव एवं डॉ. श्रीकांत श्रीवास्तव उपस्थित रहे।