National News
जम्मू कश्मीर : श्रीनगर के मेसूमा में आतंकी हमला, वहीं सीआरपीएफ के दो जवान हुए घायल।
जम्मू कश्मीर। श्रीनगर के मेसूमा इलाके में आतंकियों ने सोमवार दोपहर को अचानक हमला कर दिया। इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया है।
वहीं जानकारी के अनुसार, श्रीनगर के मेसूमा इलाके में आतंकियों ने वहां ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ के जवानों अचानक फायरिंग करना शुरू कर दी। इसमें दो जवान घायल हो गए। इस हमले के उपरांत आतंकवादी वहां से भागने में कामयाब रहे।
वहीं सुरक्षाबलों और पुलिस ने तुरंत घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान छेड़ दिया गया है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं।
बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान कश्मीर में आतंकियों का यह तीसरा हमला है। इससे पहले दो आतंकी हमलों में गैर कश्मीरी मजदूरों को निशाना बनाया गया। पुलवामा में सोमवार दोपहर को आतंकियों ने दो गैर स्थानीय मजदूरों पर हमला किया। इस हमले में दोनों मजदूर घायल हो गए। उनकी पहचान बिहार निवासी पातालश्वर कुमार पुत्र जोको चौधरी और जोको चौधरी पुत्र थौग चौधरी के रूप में हुई है।
वहीं इससे पहले गत रविवार को आतंकी हमले में हिमाचल का ट्रक ड्राइवर और उसका सहायक घायल हो गया था। उनकी पहचान सुरेंद्र सिंह पुत्र बिशन सिंह और उपचालक धीरज दत्त पुत्र सुशील दत्त दोनों निवासी नूरपुर कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई। दोनों का इलाज श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में इलाज जारी है।