Headlines
Loading...
जौनपुर : जिलाधिकारी कार्यालय में किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’ अभियान पर हुआ विशेष बैठक

जौनपुर : जिलाधिकारी कार्यालय में किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’ अभियान पर हुआ विशेष बैठक


जौनपुर । भारत सरकार (special meeting) के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार ‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’ अभियान 24 अप्रैल से 01 मई तक चलेगा। इस संबंध में विशेष बैठक (special meeting) का आयोजन DM कैम्प कार्यालय में हुआ।


डीएम की अध्यक्षता में अभियान की रूपरेखा पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई है। बैठक में जिलाधिकारी ने “किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी” अभियान के संबंध में बताया कि किसान देश की रीढ़ है और किसानों को लाभान्वित करने पर ही देश का सर्वांगीण विकास संभव है।

किसानों को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सक्षम बनाने के लिए “किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी” अभियान भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। बैठक मे उन्होंने अभियान से संबन्धित विभागों को निर्देश जारी किए कि समस्त विभाग अधिक से अधिक संख्या में कृषकों को अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित करें जिससे अभियान को सफल बनाया जा सके। बैठक में नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक आरिफा सुल्तान ने बताया कि 24 अप्रैल को जौनपुर के सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें सभी ऐसे किसान जिन्होंने अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है वो अपने जमीन के दस्तावेज, KYC के साथ किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में जिला अग्रणी प्रबन्धक अनील कुमार सिन्हा ने अभियान के संबंध में बताया कि अभियान में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के समस्त लाभार्थी कृषकों जिनको पूर्व में किसान क्रेडिट कार्ड जारी नहीं हुआ है उनको क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा।

विभिन्न प्रकार के किसान क्रेडिट कार्ड ऋण जैसे – फसली ऋण, पशुपालन, मत्स्य पालन, डेयरी के लिए बैकों के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड से संतृप्त किया जाएगा। पात्र कृषकों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना से भी जोड़ा जाएगा।