Headlines
Loading...
झांसी : नहरों की जमीनी हकीकत देखने पहुंचे जल शक्तिमंत्री स्वतंत्र देव सिंह , नहरों में सिल्ट सफाई से असंतुष्ट दिखे

झांसी : नहरों की जमीनी हकीकत देखने पहुंचे जल शक्तिमंत्री स्वतंत्र देव सिंह , नहरों में सिल्ट सफाई से असंतुष्ट दिखे



झांसी । नहरों की जमीनी हकीकत जानने झांसी पहुंचे जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज अपने स्वभाव के विपरीत तल्ख तेवरों में नजर आए।


नहरों में सिल्ट सफाई में झोलझाल देख जनता के सामने उन्होंने अधिकारियों की फटकार लगा दी। उन्होंने कहा कि पैसा कमाना बुरी बात नहीं है, पूरा पैसा डकार जाना बुरी बात है।

विभागीय योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने शनिवार को झांसी पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पहले मप्र के दतिया पहुंचकर मां पीताम्बरा पीठ के दर्शन किए। उसके बाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। उसके बाद वह बिना किसी सूचना के विभागीय कार्यों की वास्तविकता देखने जा पहुंचे। बढ़वार नहर के निरीक्षण के दौरान जब उन्हें काम संतोषजनक नहीं दिखा तो उन्होंने सिंचाई विभाग के अभियंता को बुरी तरह फटकार लगाई।

उन्होंने कहा कि पैसा कमाना बुरी बात नहीं है, लेकिन पूरा का पूरा पैसा डकार जाना बुरी बात है। दरअसल, जनपद के कई हिस्सों में नहरों की सिल्ट सफाई की स्थिति और कई परियोजनाओं की जमीनी हकीकत जानने मंत्री क्षेत्र में निकले तो स्थिति देखकर उन्हें गुस्सा आ गया।

जलशक्ति मंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए अफसरों से कहा कि गरीब के खेत तक पानी पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। पैसा कमाना कोई बुरी बात नहीं है, लेकिन पूरा का पूरा पैसा डकार जाना बुरी बात है। इस पर अफसर ने जवाब दिया कि पता करते हैं। अफसर के इस जवाब पर मंत्री और नाराज हो गए। गुस्साए मंत्री ने अफसर से कहा कि देखो न, पता क्या करते हो। सफाई के लिए यहां पैसा आया है। सभी नहरों की यही स्थिति है। सड़क से दो-तीन किमी तक सफाई दिखती है, उसके बाद नहीं दिखती है। 20-25 किमी तक सफाई नहीं है। यही हाल बीते रोज जालौन में देखने को मिला था।