Jharkhand News
झारखंड : पोटका में डायन प्रथा उन्मूलन के लिए बनाई गई शार्ट फिल्म।
झारखंड। पोटका में डायना प्रथा उन्मूलन अभियान के तहत जागरूकता के लिए पथ कम्युनिकेशंस की ओर से टांगराइन गांव में ग्रामीणों के सहयोग पर शॉर्ट फिल्म बनाई गई। इस फिल्म का उद्देश्य अंधविश्वास के कारण हो रही महिलाओं की हत्या पर रोक लगाना है। साथ ही समाज में अंधविश्वास के प्रति जागरूकता फैलाना है।
वहीं फिल्म के लेखक व निर्देशक मो. निजाम हैं। फिल्म की मुख्य किरदार प्रिया राय हैं, जिन्होंने डायन की भूमिका अदा की है। फिल्म के अन्य कलाकारों में छवि दास, सुषमा प्रामाणिक, अंजू कुमारी रजक, नीतू यादव, प्रियंका बनर्जी, राजेश दास, मोहित करजी आदि शामिल हैं। इसके अलावा दीपेश राजपूत, सुमन नायक, रूपेश कुमार, आशुतोष कुमार, शुरू सरदार, सुमन सौरभ ने भी शार्ट फिलम्म में अहम भूमिका निभाई है।
वहीं दूसरी तरफ़ शूटिंग के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता उज्जवल कुमार मंडल, युवा कार्यकर्ता चंद्रकला मुंडा समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।