Headlines
Loading...
कानपुर : पीड़ित लाकर धारकों को योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी का आश्वासन ,  नुकसान की होगी भरपाई

कानपुर : पीड़ित लाकर धारकों को योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी का आश्वासन , नुकसान की होगी भरपाई

                              

कानपुर । पीड़ित लाकरधारकों के साथ पूरा न्याय होगा और उनके नुकसान की पूरी भरपाई की जाएगी। यह आश्वासन शुक्रवार को प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के पीड़ित लाकरधारकों को दिया।

कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री विनोद गुप्ता के साथ पीड़ित लाकरधारक नंद गोपाल गुप्ता नंदी से मिले। उन्होंने बताया कि उनके जीवन भर की पूंजी चली गई है। इस पर औद्योगिक विकास मंत्री ने कहा कि नुकसान की भरपाई होगी। इसके लिए कानूनी रूप से सम्पत्ति जब्त करना हो या कुर्की, जो भी ठीक होगा, उस तरीके से दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। पीड़ितों में राजाबेटी गुप्ता, सीता गुप्ता, मंजू भट्टाचार्य, मनोज सविता, मार्बल मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय गुप्ता रहे।