Headlines
Loading...
कानपुर : कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता पर सीएम गहलोत का पुतला दहन कर भाजपायूमो ने किया प्रदर्शन

कानपुर : कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता पर सीएम गहलोत का पुतला दहन कर भाजपायूमो ने किया प्रदर्शन


कानपुर । राजस्थान के अलवर स्थित राजगढ़ में 300 साल पुराना शिव मंदिर तोड़ने के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष शिवांग मिश्रा के नेतृत्व में आज प्रदर्शन किया।


कम्पनी बाग चौराहे पर हिंदू विरोधी कृत्य करने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला दहन का किया।

पुतला दहन कर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिवांग मिश्रा ने कहा जिस तरह से राजस्थान के अलवर में 300 साल पुराना भगवान शिव मंदिर तोड़ा गया, ये कांग्रेस का हिन्दू समाज के प्रति नफरत और तुष्टीकरण की राजनीति को दर्शाता है। गहलोत सरकार इतनी अंधी हो चुकी है कि आये दिन हिन्दू आस्था को राजस्थान में चोट पहुंचा रही है। याद रहे कांग्रेस को इन अपराधों का दंड अवश्य मिलेगा, क्योंकि जिस तरह हिन्दू देवी देवताओं की मूर्ति व गर्भगृह को नृशंस तरीके से जूते पहनकर कुचला गया, तोड़ा गया, कटा गया, हिन्दू समाज को अपमानित करने का जो षडयंत्र किया गया है, हिन्दुओं के हृदय को गहरा आघात पहुंचा है। यह नृशंस घटना औरंगजेब के शासन की याद दिलाती है। युवा मोर्चा कानपुर उत्तर इसका विरोध करता है और मांग करता है कि सभी दोषियों पर कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित कर मंदिरों को पुनः स्थापित किया जाये।

गहलोत सरकार का पुतला दहन के बाद युवा मोर्चा ने कहा कि सुनने में आ रहा कि इन दिनों कानपुर के नगर आयुक्त द्वारा कंपनी बाग में स्थापित मंदिरों को तोड़ने की नोटिस चस्पा की गई है। युवा मोर्चा कानपुर उत्तर ने नगर आयुक्त को चेताते हुए कहा कि अपनी मानसिकता में सुधार कर लें क्योंकि ये उत्तर प्रदेश की योगी की सरकार है, जहां मंदिरों को नुकसान पहुंचाने वाले अधिकारियों का बुरा हाल होता है। इसे सोच रखने वाले अपनी मानसिकता में सुधार करने का कार्य करें वरना युवा मोर्चा कानपुर उत्तर आप का विरोध करने का कार्य करेगा।

पुतला दहन में जिलाध्यक्ष शिवांग मिश्रा, सचिवेंद्र सिंह, अंशु ठाकुर, शिवेश दुबे, अनुराग, रोहित, आशुतोष, सिद्धन्न, विवेक, रितुराज आदि उपस्थित रहें।