Headlines
Loading...
कानपुर : विकास प्राधिकरण का गरजा बुलडोजर , नगर के कई जगहों से हटाए गए अवैध कब्जे l

कानपुर : विकास प्राधिकरण का गरजा बुलडोजर , नगर के कई जगहों से हटाए गए अवैध कब्जे l


कानपुर । नगर विकास प्राधिकरण का दस्ता बुलडोजर पर सवार होकर बिधनू के बिनगवां पर पहुंचा जहां पर बीएसीएल नामक एक कंपनी ने आराजी की जमीन दिखाकर सीलिंग की हजारों गज जमीन गरीबों को टुकड़ों में करके बेच डाला।


इसके साथ ही सतबरी में तालाबों पर कब्जा कर निर्माण को गिरा दिया गया। जबकि बिठूर में भी केडीए की जमीनों को कब्जेदारों से मुक्त कराया गया। यहां पर बुलडोजर ने अवैध रूप से बनाए निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

केडीए का बुलडोजर शुक्रवार को बिनगवां में बने हुए दर्जनों घरों पर चला। बुलडोजर ने लोगों ने द्वारा अवैध तरीके से निर्माण करा लिए थे। जैसे ही यहां पर बुलडोजर की कार्यवाही की गई तो लोग फफक कर रोते रहें। इस बीच पुलिस और पब्लिक की झड़प भी हुई। पीड़ितों का कहना है कि कानपुर विकास प्राधिकरण का दस्ता बिना कोई नोटिस दिए ही आज निर्माण गिराने चले आए।

बताया कि कुछ दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष विधायक सतीश महाना से मिले थे। उन्होंने आश्वासन दिया था कि तुम्हारे घर तोड़े नहीं जाएंगे और उसी घर को कॉलोनी के रूप में तब्दील कर दिया जाएगा। वही, केडीए ने बताया कि बने हुए शेष घरों पर कानपुर विकास प्राधिकरण ने नोटिस चस्पा की और उन्हें चेतावनी देकर चले गए।

इसके अलावा सतबरी पर तालाबों पर पाट कर करोड़ों की जमीनों को अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराया गया। इसी तरह की कार्रवाई बिठूर में भी अमल में लाई गई। कब्जेदारों द्वारा बनाए गए निर्माण पर बुलडोजर चलाकर खाली करा लिया गया।