
UP news
कानपुर : ग्रामीण चौपाल में जिलाधिकारी ने सुनी फरियाद , नदारद डॉक्टर और एक्सईएन नलकूप का रोका वेतन
कानपुर । ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाए जाने में लापरवाही बरतने वाले अफसरों व कर्मियों को बक्शा नहीं जाएगा। जनता की समस्याओं को समय से निस्तारण हो और उन्हें योजनाओं से लाभांवित कराया जाए, इसके लिए प्रशासनिक अफसर व कर्मियों को कार्यशैली अपनानी होगी। यह बातें मंगलवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने ग्राम चौपाल में कहा।
जिलाधिकारी ने एक दिन में एक ब्लॉक के 6 ग्रामों में ग्राम चौपालों का आयोजन करते हुए शासन की विभिन्न लाभकारी योजना से जनता को लाभांवित करने तथा गांवों में किये जा रहें विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन करने की बात कही। इसको लेकर जिलाधिकारी सबसे पहले भीतरगांव के विकास खण्ड के ग्राम गोपालपुर चौपाल में लोगों की समस्याएं सुनी। ग्राम चौपाल में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर तथा एक्सईएन नलकूप द्वारा बैठक में उपस्थित न होने पर उनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि, शासन की लाभकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्रों को दिया जाए, अफसर इसे सुनिश्चित कराए।
जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम चौपाल में कानून व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई है। इसमें हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी के साथ पुरानी घटनाओं में सामने आए अपराधियों की वर्तमान गतिविधियों के बारे में पुलिस अफसरों को जानकारी कर लिस्ट बनाने के निर्देश दिए हैं।