Headlines
Loading...
कानपुर : मंडलायुक्त ने कायाकल्प योजना के तहत गोद लिए स्कूलों का किया निरीक्षण

कानपुर : मंडलायुक्त ने कायाकल्प योजना के तहत गोद लिए स्कूलों का किया निरीक्षण


कानपुर । सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो इसके लिए शासन ने कायाकल्प योजना की शुरुआत की है।इसके तहत कानपुर मंडलायुक्त ने मंडल के सात सरकारी स्कूलों को गोद लिया और शुक्रवार को मंडलायुक्त ने कानपुर के गोद लिए स्कूल का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने छात्रों और शिक्षकों से वार्ता कर बेहतर शिक्षण कार्य होने का निर्देश दिया।

मंडलायुक्त ने बुनियादी सुविधाओं में सुधार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए कायाकल्प योजना के तहत सात सरकारी स्कूलों (कानपुर नगर में 2 और इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात में एक-एक) को गोद लिया है। उन्हें मॉडल स्कूल के रुप में विकसित करने पर बल दिया जाएगा। शुक्रवार को मंडलायुक्त डा. राजशेखर ने कानपुर नगर के समग्र कन्या विद्यालय पुराना कानपुर का भ्रमण और निरीक्षण किया।

मंडलायुक्त ने बताया कि यह विद्यालय कक्षा एक से आठ तक का संयुक्त विद्यालय है। कुल 175 छात्र/छात्रायें हैं। वर्तमान में लगभग 100 छात्र नियमित रूप से स्कूलों में आते हैं। नौ शिक्षक हैं (4 नियमित और 5 शिक्षा मित्र)। एक शिक्षक अनुपस्थित थे। निरीक्षण में मंडलायुक्त ने पाया कि दो शिक्षकों ने शाम/समापन के समय के हस्ताक्षर भी सुबह के समय में किए, जिसका आयुक्त ने आपत्ति जतायी। आयुक्त ने बीएसए को इस पर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। आयुक्त ने छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत की और सुविधाओं में आवश्यक सुधार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकताओं को समझने की कोशिश की।

मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि कानपुर स्मार्ट सिटी से ऑनलाइन सीखने के लिए "स्मार्ट क्लास रूम" की सुविधा कराई जाये। बच्चों के खेलने के क्षेत्र का विकास करना और शौचालय, पेयजल सुविधाएं भी सुनिश्चित हों। इसके साथ ही उद्योग विभाग के सीएसआर और नगर निगम के फंड से पूरे भवन की मरम्मत और नवीनीकरण (पेंटिंग, व्हाइट वॉश, टाइलें, फर्नीचर, बिजली के काम आदि) के काम भी होने चाहिये। मंडलायुक्त ने कहा कि तीन माह बाद फिर स्कूल का भ्रमण किया जाएगा।