UP news
कानपुर : डीएवी कॉलेज में नागेन्द्र स्वरूप एंथेनियम का लोकापर्ण
कानपुर । डीएवी कॉलेज संरक्षिका कुमकुम स्वरूप ने बुधवार को नागेन्द्र स्वरूप एंथेनियम का लोकापर्ण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं महान भौतिक विज्ञानी पद्मश्री प्रो० हरीश चन्द्र वर्मा द्वारा आधुनिक भौतिकी के इतिहास के कुछ अधखुले पन्ने विषय पर आधारित एक अति महत्वपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया।
उन्होंने कहा कि फोटो इलेक्ट्रक प्रभाव, आंइस्टीन की रिलेटिविटी थ्योरी, जे.जे. थामसन का एटामिक मॉडल आदि भौतिक विज्ञान के अधखुले पन्ने के बारे में महत्वपूर्ण बिन्दुओं को उजागर किया। जिसके बाद विभागाध्यक्ष डॉ० अमित कुमार श्रीवास्तव ने प्रो० एच.सी. वर्मा का जीवन परिचय देते हुए आए हुए अतिथियों को धन्यवाद किया। जस्टिस ऑफ आनर प्रो० राजेश कुमार द्विवेदी (निदेशक कॉलेज विकास परिषद छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर) भी आज के कार्यक्रम में उपस्थित रहे। जिसके बाद भौतिक विज्ञान के मेधावी छात्र-छात्राओं को सर सी० वी० रमन एवार्ड, डॉ० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम एवार्ड, डॉ० एस०एन० बोस एवार्ड उपस्थित अतिथियों द्वारा देकर सम्मानित किया गया, जिससे छात्र-छात्राओं का उत्सावर्धन हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ० आर०एस० यादव द्वारा किया गया।
समारोह में मुख्य रूप से डॉ अनुराग सक्सेना, डॉ० के०बी० कुशवाहा, डॉ० डी. के. गोयल, डॉ० मनोज जौहरी, डॉ० राजीव कुमार, डॉ० प्रतिमा सिंह, डॉ० संजय श्रीवास्तव, डॉ० संजीव जौहरी, डॉ० अभय सक्सेना, डॉ० देवेश दुबे, डॉ० धीरेन्द्र गुप्ता, डॉ० कलीम अहमद, डॉ० कमल कुमार एवं डॉ० शंकर चौधरी आदि उपस्थित रहें।