Headlines
Loading...
कानपुर : कार को बचाने में यात्रियों से भरी रोडवेज बस हुईं अनियंत्रित , डिवाइडर पर चढ़ी

कानपुर : कार को बचाने में यात्रियों से भरी रोडवेज बस हुईं अनियंत्रित , डिवाइडर पर चढ़ी


कानपुर । परिवहन निगम की सवारियों से भरी बस श्याम नगर के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जा चढ़ी। अचानक डिवाइडर पर बस के चढ़ने से सवारियों में चीख पुकार मच गई। बस डिवाइडर पर चढ़ने के बाद पलटने से बच गई, नहीं तो बढ़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल हादसे के बाद चालक मौके से भाग निकला।

दरअसल, चकेरी थाना क्षेत्र के जुगुल टाकीज के सामने एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। गनीमत की बात यह रही कि इस पूरी घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टाटमिल से रामादेवी की ओर सवारियों से भरी विकास नगर डिपो की रोडवेज बस आ रही थी। जैसे ही रोडवेज बस श्याम नगर इलाके से गुजर रही थी तभी जुगल टॉकीज के पास पहुंचते ही कार को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गयी। घटना के बाद राहगीरों द्वारा सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल कर उन्हें दूसरी बस द्वारा आगे की ओर रवाना कर दिया गया। रोडवेज बस के डिवाइडर पर चढ़ने के बाद लम्बा जाम भी लग गया है। जो कुछ देर बात सामान्य हो सका।

प्रत्यक्षदर्शी किशन ठाकुर ने बताया कि एक रोडवेज बस रामादेवी की ओर आ रही थी तभी अचानक आगे आई एक कार को बचाने के लिए बस डिवाइडर पर चढ़ गई। बस पलट जाती तो यात्रियों को जानमाल का नुकसान हो सकता था। हादसे के बाद यात्रियों को बाहर निकालते हुए दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।