UP news
लखीमपुर खीरी : दहेज़ न मिलने से लड़के ने शादी से किया इंकार , लड़की ने कहीं यह बात
लखीमपुर खीरी । दहेज का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पर इसलिए नहीं पहुंचा क्योंकि लड़की का पिता ऑल्टो कार, ट्रैक्टर और तीन लाख रुपये नगद का इंतजाम नहीं कर सका.
वहीं, बारात नहीं आने से दुल्हन और उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. इसके अलावा हाथों में मेहंदी लगाकर अपने दूल्हे का इंतजार करने वाले दुल्हन का कहना है कि वो आत्महत्या जैसा कदम उठा सकती है।
यह मामला लखीमपुर खीरी के मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव चुरई पुरवा का है, जहां अनिल कुमार ने अपनी पुत्री मधुबाला की शादी गोला मोहम्मदी के रहने वाले पंकज कुमार से तय की थी. जबकि लड़की के पिता द्वारा बारात के दिन ऑल्टो कार, ट्रैक्टर और तीन लाख की नगदी का इंतजाम ना कर पाने के चलते दूल्हा और बाराती नहीं आए. इसके अलावा लड़की के पिता ने बारातियों के लिए खाना और बाकी का इंतजाम भी कर रखा था. हालांकि लड़की के पिता ने लड़का पक्ष से कहा कि वह उनकी सभी मांगों को कुछ दिन में पूरा कर देगा, लेकिन बारात नहीं आई. जबकि लड़का पक्ष से जब भी फोन पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि हम बारात लेकर आ रहे हैं, लेकिन पूरी रात बीतने के बाद भी बारात दुल्हन के दरवाजे पर नहीं पहुंची. यही नहीं, लाखों रुपये के नुकसान के साथ परिवार की जग हंसाई से दुल्हन पक्ष परेशान है।