Headlines
Loading...
पीएम मोदी और सीएम योगी के विश्वास पर खरे उतरे : ए. के. शर्मा

पीएम मोदी और सीएम योगी के विश्वास पर खरे उतरे : ए. के. शर्मा


लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की महत्वाकांक्षी योजना 'स्मार्ट सिटी मिशन' को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) व नगर विकास मंत्री ए. के. शर्मा (AK Sharma) के मार्गदर्शन में अपर मुख्य सचिव डॉ. रजनीश दुबे ने गति देकर उत्तर प्रदेश को इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड (Indias Smart Cities Award) में प्रथम स्थान पर पहुंचाया है।

स्मार्ट सिटी मिशन में उत्कृष्ट कार्य के लिए यूपी को प्रथम पुरस्कार मिला है, यह पुरस्कार विशेष सचिव, नगर विकास विभाग डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने प्राप्त किया। द्वितीय राउंड के शहरों में देश की चयनित 100 स्मार्ट सिटीज में आगरा को प्रथम तथा वाराणसी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो विश्वास व्यक्त किया है हम उस पर खरे उतरे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि अगले पुरस्कारों की घोषणा में अन्य शहरों का नाम भी शामिल होगा।

ACS, नगर विकास डॉ रजनीश दुबे जी ने सभी पुरस्कृत स्मार्ट सिटीज को बधाई देते हुए कहा, "माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा व मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के सतत मार्गदर्शन में यह संभव हो सका है। हम इस प्रदर्शन को और बेहतर बनाने का निरंतर प्रयास करते रहेंगे।"

UP CM श्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन में केंद्रीय परियोजना के अंतर्गत चयनित स्मार्ट सिटी के अलावा शेष 7 नगर निगमों में स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्टेट स्मार्ट सिटी योजना लागू की गई, जिससे प्रदेश के बड़े नगरीय क्षेत्रों का समग्र विकास जनभागीदारी के आधार पर किया जा सके।