लखनऊ । सहारा इंडिया में निवेशकों के जमा करोड़ों रुपये लौटाए जाने को लेकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) निवेशकों की आवाज को बुलंद करेगी। इसके साथ ही सभी ने धन वापसी की मांग भी हैं। पूरे उत्तर प्रदेश में सहारा के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी है।
जिला स्तर, ब्लॉक मुख्यालयों, तहसील स्तर सहित लखनऊ में बड़े स्तर पर प्रदर्शन की तैयारी है। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के जियामऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता के नेतृत्व में हुई कोर कमेटी की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर सहमति बनी। कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए।
पवन भाई गुप्ता ने कहा कि कोर कमेटी बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई एवं सहमति बनी। जिसमें सहारा इंडिया के निवेशकों की आवाज बुलंद करने का मुद्दा भी रखा गया, जिस पर आम सहमति बनी। वर्तमान समय में सहारा में करोड़ों लोगों का पैसा फंसा हुआ है। निवेशक पीड़ा में है। सहारा पैसा लेकर कुंडली मारकर बैठा है। आरपीआई निवेशकों की आवाज को बुलंद कर अब आर-पार की लड़ाई लड़ेगी। साथ ही आरपीआई ने उत्तर प्रदेश में एक करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है।