UP news
मेरठ : स्वास्थ्य मेला में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई बच्चों का हुआ अन्नप्राशन
मेरठ । जनपद में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। इन मेलों में मरीजों का उपचार किया गया। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई हुई और बच्चों का अन्नप्राशन हुआ।
जनपद में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को 05ब् लॉको के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य मेलेों का आयोजन किया गया। प्रदेश में 18 से 23 अप्रैल तक मेले आयोजित हुए। सीएचसी दौराला, सरधना, मवाना, हस्तिनापुर एवं परीक्षितगढ़ में स्वास्थ्य मेले आयोजित हुए। दौराला और सरधना में सांसद विजयपाल तोमर तथा जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मनिंदर पाल सिंह ने उद्घाटन किया। सीएचसी मवाना, हस्तिनापुर और परीक्षितगढ़ में राज्य मंत्री दिनेश खटीक और राज्य महिला आयोग की सदस्य राखी त्यागी ने शुभारंभ किया गया।
इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और बच्चों का अन्नप्राशन संपन्न हुआ। दौराला में कार्यवाहक सीएमओ डॉ. पूजा शर्मा और अपर सीएमओ डॉ. एसके अग्रवाल ने लोगों को योजनाओं की जानकारी दी। मवाना तथा हस्तिनापुर में अपर सीएमओ डॉ. प्रवीण गौतम, परीक्षितगढ़ में अपर सीएमओ डॉ. एनएस मान ने जानकारी दी। जनपद में लगे मेलों में 8084 लोगों का उपचार हुआ। 1635 डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड, 476 आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए।
इस अवसर पर जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. अनीता शर्मा, डॉ. विकास तोमर, योग प्रशिक्षक संजीव कुमार, डॉ. पंकज त्यागी, लक्ष्मण सिंह, संजय कुमार, आशीष, ललित, डॉ. संयोगिता, डॉ. राहुल, डॉ. संजीव मलिक आदि उपस्थित रहे।