UP news
मेरठ : प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कलेक्ट्रेट और इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेन्टर का किया निरीक्षण
मेरठ । प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री और मेरठ मंडल के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने शनिवार को कलेक्ट्रेट और इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेन्टर का निरीक्षण किया।
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने टीकाकरण की पूरी जानकारी ली। उन्होंने कोरोना मरीज से मोबाइल पर बात करके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
मेरठ मंडल के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण कर टीकाकरण की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कोविड कमांड सेन्टर द्वारा दिए जा रहे उपचार के सम्बंध में संतोष व्यक्त किया। इसके बाद कृषि मंत्री ने जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मरीजों की समय से देखभाल कर उचित उपचार दिया जाए। प्रत्येक वार्ड में साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, मरीज को दिए जाने वाले नाश्ता आदि का विशेष ध्यान रखा जाए।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि जल्द ही 05 से 12 आयु वर्ग के किशोरों के लिए भी टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट स्थित संयुक्त कार्यालय एवं भूलेख अनुभाग का निरीक्षण कर कार्यालय में उपस्थित रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि कार्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। लम्बित प्रकरणों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उनका निस्तारण किया जाए। इस अवसर पर कैंट विधायक अमित अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्यप्रकाश सिंह, सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन आदि उपस्थित रहे।