Headlines
Loading...
मेरठ : एसपी प्रभाकर चौधरी ने ट्रेनिंग ले रहे पुलिसकर्मियों को दिया टिप्स

मेरठ : एसपी प्रभाकर चौधरी ने ट्रेनिंग ले रहे पुलिसकर्मियों को दिया टिप्स


मेरठ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी शुक्रवार को पुलिस लाइन ट्रेनिंग सेंटर में पहुंच गए। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जवानों से बातचीत की और उन्हें टिप्स दिए।


रिजर्व पुलिस लाईन मेरठ में बने प्रशिक्षण केंद्र में शुक्रवार को एसएसपी प्रभाकर चौधरी और एसपी यातायात जितेंद्र श्रीवास्तव पहुंचे। एसएसपी ने प्रशिक्षण दे रहे अधिकारियों से प्रशिक्षु जवानों के बारे में जानकारी ली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरक्षी पुलिस प्रशिक्षण में प्रशिणार्थियों का परेड निरीक्षण के दौरान शारीरिक क्षमता का आंकलन किया गया, जिसमें रिक्रूट आरक्षी सचिन कुमार प्रथम, अमन कुमार द्वितीय तथा धुर्वेन्द्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे। एसएसपी ने उन्हें 500-500 रुपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।

एसएसपी ने प्रशिक्षुओं से कहा कि डरने की जरूरत नहीं है। प्रशिक्षण के दौरान जो सिखाया जाता है, वह पूरी जिंदगी याद रहता है। जितना अच्छा प्रशिक्षण होगा, उतनी अधिक सफलता मिलेगी। कई बार पानी, जंगल, सड़क पर भी पुलिसकर्मियों को अपराधियों को पकड़ने के लिए दौड़ना पड़ता है। एसएसपी ने अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए उन्हें नहीं घबराने की सलाह दी।