Headlines
Loading...
नई दिल्ली : आज से तीन दिवसीय सिंगापुर दौरे पर रहेंगे थल सेनाध्यक्ष जनरल नरवणे।

नई दिल्ली : आज से तीन दिवसीय सिंगापुर दौरे पर रहेंगे थल सेनाध्यक्ष जनरल नरवणे।

                          Sumit Malviya City Reporter

नई दिल्ली। थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे तीन दिवसीय दौरे पर सिंगापुर रवाना हो गए हैं। आज 4 अप्रैल से 6 अप्रैल तक थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे सिंगापुर के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य भारत और सिंगापुर के मौजूदा मजबूत रक्षा संबंधों को मजबूत करना है। मंत्रालय के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, अपनी यात्रा के दौरान जनरल एमएम नरवणे सिंगापुर के वरिष्ठ सैन्य और नागरिक नेतृत्व से मुलाकात करेंगे।

बता दें कि 4 अप्रैल को जनरल नरवणे क्रांजी युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण करेंगे, इसके बाद वह सिंगापुर के रक्षा मंत्री, सेना प्रमुख और अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक करेंगे। जहां वह भारत-सिंगापुर रक्षा संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। सेना के मुताबिक, सीओएएस सिंगापुर के इन्फैंट्री गनरी टैक्टिकल सिमुलेशन एंड वारगेम सेंटर, रीजनल एचएडीआर कोआर्डिनेशन सेंटर, इंफो फ्यूजन सेंटर और चांगी नेवल बेस का भी दौरा करेंगे।