National News
नई दिल्ली : सेना के ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार कारोबारी की हुईं मौत।
नई दिल्ली। सरदार पटेल मार्ग स्थित होटल आइटीसी मौर्या के पास हुए सड़क हादसे में एक साइकिल सवार युवा कारोबारी की मौत हो गई। उनकी पहचान पूर्वी दिल्ली के स्वास्थ्य विहार निवासी 26 वर्षीय कंवर आरोड़ा के रूप में हुई। वह सुबह अपने घर से साइकिलिंग के लिए निकले थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया।
वहीं फिलहाल पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित ट्रक चालक का पता लगा रही है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सुरक्षित रखवा ली है। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह 7:10 बजे चाणक्यपुरी थाना पुलिस को सूचना मिली कि मौर्या होटल के पास एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मौके पर पहुंची पीसीआर घायल को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद क्राइम टीम को मौके पर बुलाकर जांच की गई और घटनास्थल से जरूरी सबूत जुटाए गए।
वहीं जांच के दौरान मृतक की पहचान पूर्वी दिल्ली स्थित स्वास्थ्य विहार के रहने वाले कंवर अरोड़ा के रूप में हुई। कंवर का गाजियाबाद के इंदिरापुरम में साइकिल लुब्रिकेंट्स और स्पेयर पाट्र्स बनाने की फर्म है। कंवर अरोड़ा साइकिलिंग के शौकीन थे और रोज अपने घर से दूर अलग-अलग रूटों पर साइकिलिंग करने जाते थे। पुलिस का दावा है कि बृहस्पतिवार सुबह जब कंवर मौर्या होटल के पास से साइकिल चलाते हुए जा रहे थे।
वहीं उसी दौरान अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह साइकिल समेत सड़क पर गिर गए। ऐसे में वह वहां से गुजर रहे सेना के ट्रक की चपेट में आ गए। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि ट्रक गलत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहा था। किंतु पुलिस ने इस बात की पुष्टी अभी नहीं की है। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर वहां से चला गया।