National News
नई दिल्ली : डीएमआरसी में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी फेसबुक पेज बनाकर ठगी करने वाला हुआ गिरफ्तार।
नई दिल्ली। उत्तरी जिले के साइबर सेल थाना पुलिस ने डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन) में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले नितिन, सुमंत और शहनवाज नामक तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाश फेसबुक पर डीएमआरसी में नौकरी का विज्ञापन देकर वारदात को अंजाम दे रहे थे। बदमाशों से 106 सिमकार्ड, नौ मोबाइल फोन, कार, 11 डेबिट व क्रेडिट कार्ड, सात फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं।
वहीं डीसीपी सागर सिंह कलसी के मुताबिक, पांच अप्रैल को भूपेंद्र सिंह ने दी शिकायत में बताया था कि फेसबुक पेज पर उन्होंने डीएमआरसी में सीधी भर्ती का एक विज्ञापन देखा। उन्होंने उस विज्ञापन को खोला। इस दौरान उनके मोबाइल वाट्सएप पर एक लिंक आया और उसे खोलकर फार्म भरने के लिए कहा गया।
वहीं उन्होंने लिंक खोलकर फार्म भरा और आनलाइन 49 रुपये फीस जमा करने लगे। तभी उनके बैंक खाते से 19,049 रुपये कट गए। मामले की जांच के लिए एसएचओ पवन तोमर के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई। टीम बैंक खाते और मोबाइल नंबर से मामले की जांच में जुटी तो बदमाशों की लोकेशन नोएडा में मिली।
वहीं पुलिस ने नोएडा से तीनों को धर दबोचा। पूछताछ में पता चला कि नितिन एक कालसेंटर में काम करता था। उसने ठगी के लिए फेसबुक पर डीएमआरसी में नौकरी का एक फर्जी पेज बनाकर उसके जरिये ठगी करने लगा। सुमंत और शहनवाज उसे फर्जी सिमकार्ड उपलब्ध करा रहे थे। पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी से पांच अन्य मामलों को सुलझाने का दावा किया है।