Headlines
Loading...
नई दिल्ली : डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का दिल्ली के लोगों को तोहफा, वहीं आश्रम अंडरपास का किया लोकार्पण।

नई दिल्ली : डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का दिल्ली के लोगों को तोहफा, वहीं आश्रम अंडरपास का किया लोकार्पण।

                       Sumit Malviya City Reporter

नई दिल्ली। राजधानी में रविवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आश्रम अंडरपास का लोकार्पण किया। सिसोदिया ने कहा कि आश्रम अंडरपास खोले जाने से दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों को फायदा होगा। इसके लिए इंजीनियर बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने बताया था कि आश्रम अंडरपास पर रोजाना साढे़ 1500 लीटर डीजव व पेट्रोल जाम के कारण बर्बाद हो जाता था।

वहीं इससे पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा था। फिलहाल, अंडरपास के खोले जाने से समय और पेट्रोल व डीजल की बचत होगी। सिसोदिया ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को धन्यवाद प्रेषित किया, जो लगातार राजधानी दिल्ली की सड़कों को चमकाने में लगे हैं और ट्रैफिक को स्मूथ बनाने की दिशा में भी काम कर रहे हैं। अंडरपास के खोले जाने से प्राकृतिक ऊर्जा की बचत होगी।

वहीं इसके साथ ही इस पाइंट पर कार्बन डाइआक्साइड में भी कमी आएगी। अंडरपास के खोले जाने से सबसे ज्यादा फायदा फरीदाबाद व मथुरा के लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार यातायात को सुगम बनाने के लिए अन्य कई योजनाओं पर काम कर रही है।

वहीं करीब 78 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 750 मीटर लंबे आश्रम अंडरपास की आधारशिला 24 दिसंबर 2019 को रखी गई थी। दिसंबर 2020 तक काम पूरा करना था लेकिन बार-बार काम रुकने से इसकी समय सीमा बढ़ाकर मार्च 2021, जून 2021 और अगस्त 21 की गई। सितंबर में बिजली की केबल आ जाने के कारण और देरी हुई। अभी केबल का काम पूरा भी नहीं हुआ था कि ड्राइंग में खामी का मामला सामने आ गया। 

वहीं इसमें अंडरपास की दीवार यहां से गुजर रही अंडरग्राउंड मेट्रो की दीवार के सामने आ गई थी। इस कारण भी काम में देरी हुई। दिसंबर 2019 में जब से अंडरपास का काम शुरू हुआ, दो बार कोरोना लाकडाउन लग चुका है। पहली लहर में काम बंद रहा जिससे पहली समय सीमा पार हो गई। दूसरी लहर में कामगारों की कमी व निर्माण सामग्री न मिल पाने से काम प्रभावित हुआ। इस दौरान कच्चा माल सप्लाई करने वाली एजेंसियों व विभाग के अधिकारी भी कोरोना संक्रमित हो गए थे।

वहीं मध्य और दक्षिणी दिल्ली को नोएडा और फरीदाबाद से जोड़ने वाला आश्रम चौक मथुरा रोड और रिंग रोड (लाजपत नगर-सराय काले खां और डीएनडी) को जोड़ता है। मथुरा रोड या रिंग रोड पर थोड़ी देर के लिए भी जाम लग जाए तो वाहन चालक शार्टकट के चक्कर में आसपास की सिद्धार्थ एक्सटेंशन, कालिंदी कालोनी, अमर कालोनी, लाजपत नगर, आश्रम, किलोकरी गांव, न्यू फ्रेंड्स कालोनी, नेहरू नगर, फ्रेंड्स कालोनी ईस्ट कालोनियों में होकर निकलने लगते हैं। इस कारण इन कालोनियों के लोगों को काफी परेशानी होती है।