![पीएम मोदी ने बांग्ला नववर्ष की दी शुभकामनाएं , ममता बनर्जी ने भी की प्रार्थना](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiMRp_VDCsdydlOBCGOVlG1I6OaZLA33GB1fvNdZP8FpeCHeSEXR7XTa2HismOLpSNttfDybehlHF9VHBMCa76xJ5S74v7rGda9Zst5LrMYg4SnHgy76gr5BA9jo8XtCTL8tqHZkfxjiWc/w700/1650020632657208-0.png)
National
पीएम मोदी ने बांग्ला नववर्ष की दी शुभकामनाएं , ममता बनर्जी ने भी की प्रार्थना
नई दिल्ली । बंगाली नववर्ष के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्ला भाषा में शुभकामनाएं दी है। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा है, पहला बैसाख की शुभकामनाएं।
यह विशेष त्यौहार बंगाल की असामान्य सभ्यता और संस्कृति का परिचायक है। उम्मीद करता हूं नया साल आनंद, शांति और समृद्धि लेकर आएगा। हम सभी की इच्छा पूरी हो यही कामना है।
इसी तरह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी नववर्ष पर शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, नया साल मुबारक हो। सभी को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं। स्वस्थ रहें, मस्त रहें, आने वाले दिनों का भरपूर आनंद उठाएं।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में बांग्ला नववर्ष मनाया जा रहा है। सुबह से ही राज्य भर के विभिन्न मंदिरों में पूजा करने वालों की भीड़ उमड़ी है