Headlines
Loading...
प्रयागराज : विश्व पृथ्वी दिवस पर गंगा टास्क फोर्स ने संगम तट पर किया समारोह आयोजन

प्रयागराज : विश्व पृथ्वी दिवस पर गंगा टास्क फोर्स ने संगम तट पर किया समारोह आयोजन

 प्रयागराज । गंगा टास्क फोर्स 137 सीईटीएफ बटालियन के आयोजन में जीटीएफ कमांडर कर्नल वेदव्रत वैद्य के मार्गदर्शन में संगम तट पर स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक प्रदूषण समाधान एवं कचरा निस्तारण के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।


साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर गंगा टास्क फोर्स नमामि गंगे (गंगा विचार मंच) प्रयागराज पुलिस प्रशासन राष्ट्रीय कैडेट कोर नेहरू युवा केन्द्र एवं स्कूल के अध्यापक व छात्र छात्राओं ने संगम तट से लेकर वीआईपी किला घाट तक कचरा एवं पालीथिन आदि निकाल कर घाट पर स्वच्छता अभियान चलाकर कचरा का निस्तारित नगर निगम द्वारा कराया गया। विश्व पृथ्वी दिवस पर संगम तट पर स्वच्छता अभियान चला कर प्रारंभ किया तथा पुलिस लाइन में गोष्ठी के उपरांत वृक्षारोपण किया गया। कर्नल वेदव्रत वैद्य, लेफ्टिनेंट कर्नल विनीत सेठ, एडीजी प्रेम प्रकाश, एसएसपी अजय कुमार ने सभी थानेदारों को वृक्षारोपण करने के लिए एक-एक वृक्ष भेंट किया।

इस अवसर पर कर्नल वेदव्रत ने बताया कि 1970 में विश्व पृथ्वी दिवस मनाने की शुरुवात किया गया। एक दशक में दुनिया भर में विकास कार्यों के नाम पर अंधाधुंध जंगल की कटाई की गई। जिससे पृथ्वी पर रहने वाले तमाम जीव जंतुओं और पेड़ पौधों को बचाने के लिए पृथ्वी दिवस मनाने की शुरुआत हुई। इस परम्परा को गंगा टास्क फोर्स टीम द्वारा खुले दिल से अपनाते हुए, जीव जंतुओं को पृथ्वी पर उनके हक हिस्से का स्थान और अधिकार देने का संकल्प लेकर प्रत्येक जगह वृक्षारोपण किया जा रहा है।

एडीजी प्रेम प्रकाश ने स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक प्रदूषण समाधान कचरा निस्तारण हेतु गोष्ठी के माध्यम से लोगों को जागरूक होने की बात कही। एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि वेद पुराणों में वृक्ष और वटवृक्ष का गुणगान किया गया है। जिसमें वृक्षों को लगाने और पूजा पाठ यज्ञ करने में मिलने वाले अमूल्य वरदान की चर्चा की तथा वृक्षों का महत्व विशेष बताया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल विनीत सेठ ने गंगा स्वच्छता का संकल्प कराया। इस दौरान गंगा टास्क फोर्स टीम, प्रयागराज पुलिस टीम, राजेश शर्मा नमामि गंगे (गंगा विचार मंच), सूबेदार एस बी चौरसिया, दुकानजी, केपी उपाध्याय, ऐशा सिंह, संजय ममगई, चंदू निषाद एवं गंगा प्रहरी आदि लोग उपस्थित रहे।